बिग ब्रेकिंग..दीपावली से पहले एनजीटी का आदेश,दिल्ली समेत कई राज्यों में रात 12 बजे से 30 नवम्बर तक पटाखे फोड़ने पर बैन

6

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने दिवाली से ठीक पहले पटाखों को लेकर एक बड़ा ऐलान कर पटाखे फोड़ने पर बैन लगा दिया है. एनजीटी ने सोमवार को अपना आदेश सुनाते हुए दिल्ली.एनसीआर में 30 नवंबर तक पटाखों फोड़ने पर रोक लगा दी। ये आदेश आज रात से लागू होगा और 30 नंवबर तक इस आदेश का पालन करना होगा वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि बाकी राज्यों में जहां एयर क्वालिटी खतरनाक लेवल पर है वहां भी पटाखों फोड़ने पर बैन होगा। दिल्ली.एनसीआर में प्रदूषण के स्तर पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने पूरे देश में पटाखे के इस्तेमाल के संबंध में आदेश जारी किया। एनजीटी ने कहा कि उन इलाकों में 9.30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री के साथ पटाखे फोड़ने पर रोक रहेगी। आदेश में कहा गया है कि जहां AOI खराब बहुत खराब और गंभीर है वहां पटाखे बिक्री पर रोक रहेगी लेकिन जहां एयर क्वालिटी सही या मॉडरेट हैए वहां पटाखे फोड़ने की अनुमति है। एनजीटी के आदेश अनुसार आज रात यानी की 9 नवंबर से लेकर 30 नवंबर की मध्यरात्रि तक एनसीआर में पटाखों की बिक्री के साथ पटाखे फोड़ने पर बैन रहेगा। वहीं 30 नवंबर के बाद समीक्षा की जाएगी। ऐसे सभी शहरों में पटाखों पर बैन रहेगाए जहां पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में इस नवंबर में औसत एक्यूआई खराब या खतरनाक स्तर पर होगा। एनजीटी ने अपने आदेश में कहा कि जिन शहरों में पिछले साल नवंबर की तुलना में इस नवंबर में एक्यूआई का स्तर माडरेट या ठीक स्तर पर हैए वहां केवल ग्रीन पटाखे बेचे जाएंगे। पटाखों का उपयोग दीपावली के दिन सिर्फ दो घंटे के लिए होगा। इसके अलावा किसी और दिन पटाखे नहीं चलाए जाएंगे। बता दें कि दिल्ली सरकार ने ग्रीन पटाखे चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया थाए लेकिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों ने फिलहाल पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का कोई आदेश जारी नहीं किया था। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है जो आगे के दिनों में काफी खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘अगर हम इस दिवाली पर पटाखे जलाते हैं, तो हम अपने बच्चों और परिवारों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं. हम एक साथ मिलकर दिवाली सेलिब्रेट करेंगे लेकिन किसी भी कीमत पर पटाखे नहीं जलाएंगे.’

6 Comments
  1. sikis izle says

    I liked as much as you will receive carried out right here. Theodosia Brade Mackler

  2. sikis izle says

    Fabulous, what a webpage it is! This website gives valuable information to us, keep it up. Florette Dunn Gearalt

  3. erotik says

    I really enjoy the article. Much thanks again. Great. Elane Tanney Mortimer

  4. erotik says

    I really enjoy the article post. Much thanks again. Awesome. Hermione Guy Colin

  5. erotik izle says

    I really like and appreciate your blog. Thanks Again. Mandy Haze Mackey

  6. film says

    This is my first time go to see at here and i am truly pleassant to read everthing at single place. Katti Raynard Brazee

Leave A Reply

Your email address will not be published.