राज्य को पर्यटन और तीर्थाटन का हब बनाने की दिशा में बेहतर काम किये जा रहे : अजय भट्ट
स्थापना दिवस पर राज्य आन्दोलनकारियों को किया सम्मानित
सितारगंज/गदरपुर/ रूद्रपुर। जिला मुख्यालय पर आज राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से म न ाया गया। इस मौके पर पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, विधायक राजकुमार ठफकराल, मेयर रामपाल सिंह वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा सहित तमाम लोगों ने राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदेालनकारियों को श्र(ांजलि अर्पित की। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि बीस साल में उत्तराखण्ड निरंतर प्रगति कर रहा है। देवभूमि उत्तराखण्ड ने विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं। भाजपा सरकार उत्तराखण्ड को विकास की उंचाईयों पर ले जाने का काम पूरी तत्परता के साथ कर रही है। राज्य को पर्यटन और तीर्थाटन का हब बनाने की दिशा में बेहतर काम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के साथ ही राज्य में युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार ने कई योजनायें शुरू की है, जिनके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस दौरान सांसद भट्ट सहित अन्य अतिथियों ने स्थापना दिवस पर लगाये गये स्टाॅलों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, देवभूमि व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष विकास शर्मा,राकेश सिंह आदि समेत लोग मौजूद थे। राज्य स्थापना दिवस पर नगर की तहसील में राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान एसडीएम मुत्तफा मिश्रा ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी दिगम्बर सती को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सोमवार को तहसील परिसर में हुये कार्यक्रम में बोलते हुये दिगम्बर सती ने सबसे पहले राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्र(ांजलि अर्पित की। जिसके बाद श्री सती ने राज्य आंदोलन की यादों को ताजा करते हुए बताया कि किस तरह से आंदोलनकारियों ने अपने बलिदान देकर उत्तराखंड राज्य की स्थापना की है। जिसे उत्तराखंड की जनता कभी नहीं भूलेगी। उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों ने अपनी पूरी जवानी एवं पढ़ाई लिखाई सब छोड़कर राज्य आंदोलनों में भागीदारी की। लेकिन राज्य बने 20 वर्ष होने के बाद भी राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य अभी तक नही हो पाया है। उन्होंने शहीदों की याद में बनाये गये स्मारकों को तोड़ने की भी तीखी आलोचना की। उन्होंने एसडीएम महोदया से क्षेत्र के आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र दिए जाने की भी मांग की। उसके बाद एसडीएम मुत्तफा मिश्रा ने सम्बोधित करते हुये शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए सभी से सहयोग करने को कहा। इस मौके पर तहसीलदार परमेश्वरी लाल, पटवारी त्रिलोचन सुयाल, शेखर चंद्र पंत, मनोज जोशी, बाबू मियां, अबरार अहमद, तेज सिंह नेगी, उमेद सिंह नेगी, मोहन सिंह, विरेंद्र बिष्ट, शान्ति पाण्डे, हरीश शर्मा, नित्यानंद जोशी, पदम सिंह बोरा, ज्ञानचंद कंबोज, सुमन, इंद्रवती आदि लोग मौजूद रहे।
गदरपुर। उत्तराखंड राज्य निर्माण स्थापना की 21 वीं वर्षगांठ के अवसर पर तहसील मुख्यालय गदरपुर में उत्तराखंड राज्य निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वाह करने वाले आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को तहसील मुख्यालय में तहसीलदार भूपेंद्र सिंह चैहान की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद गदरपुर के अध्यक्ष गुलाम गौस द्वारा उत्तराखंड राज्य निर्माण स्थापना की किसी वर्षगांठ के अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में सक्रिय भूमिका करने वाले आंदोलनकारियों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका की यादों को ताजा करते हुए उत्तराखंड राज निर्माण की 21 वीं वर्षगांठ की बधाई दी और उत्तराखंड राज्य के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी बलवीर सिंह, संजय गगनेजा, वीरेंद्र पांडे, शैलेंद्र शर्मा एवं अमित कुमार शर्मा के अलावा रजिस्ट्रार कानूनगो हेमराज सिंह चैहान, नायब नाजिर उमर अली, लेखपाल मुकेश कुमार, मंजू बिष्ट, सुरजीत सिंह, सतपाल बाबू, दीपक वर्मा, दीपक मैहर, मुनीष कुमार, शाहनवाज, देव छाबड़ा, दिनेश कुमार, मदन सिंह एवं मुकेश कुमार सहित तमाम तहसील कर्मी मौजूद थे।