बड़ी खबर..28 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,उधमसिंह नगर में बेचते थे

0

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। एसटीएफ ने करीब 330 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत 28 लाख रूपये आंकी गयी है। जानकारी के मुताबिक मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 स्वतंत्र कुमार के दिशा निर्देशन में एसटीएफ के निरीक्षक एम0पी0सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ, कुमाँयू युनिट की टीम ने नैनीताल हाईवे पर मटकोटा फार्म स्थित ओरिएण्टल बैंक मोड के पास अपाचे मोटर साईकिल संख्या-यूके25सीबी -0979 से पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके पास से 330 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पकड़े गये तस्करों ने अपने नाम बबलू पुत्र मो0 अली, निवासी एजाजनगर गौटिया, निकट पशुपतिविहार, पूनियार विद्यालय, थाना बारादरी, जिला बरेली, फुरकान पुत्र अकबर अली, निवासी ग्राम भोट, थाना भोट, जिला रामपुर, हाल निवासी दक्ष एनक्लेव, फ्रलैट नं0 11, फुलसुंगी थाना ट्रॉजिट कैम्प, और नदीम खान पुत्र असलम खान, निवासी एजाजनगर गौटिया, पुराना शहर बरेली, थाना बारादरी, जिला बरेली बताया। तीनों को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया और उनके खिलाफ थाना पन्तनगर में धारा 08/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। पकड़े गये तस्करों न  पूछताछ में बताया कि पकड़ी गयी स्मैक को वह जगतपुरा बरेली निवासी अफाक नाम के स्मैक तस्कर से 1700 रूपये प्रति ग्राम की दर से ऽरीद कर ऊँची कीमत पर जनपद उधम सिंह नगर में बेचते थे। पुलिस तस्करों और उनके सहयोगियों की कुंडली खंगाल रही है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 28 लाख आंकी गयी है। टीम में एस0टी0एफ0- कुमाँयू युनिट टीम के निरीक्षक एमúपीúसिंह के अलावा उपनिरीक्षक विनोद चन्द्र जोशी, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह कनवाल, कांस्टेबल दुर्गा सिंह पापड़ा, किशोर कुमार, गुरवन्त सिंह और राजेन्द्र सिंह महरा आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.