प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई…विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे उत्तराखंड

0

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून।आज देवभूमि उत्तराखंड राज्य स्थापना की 20वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। ट्वीट में उन्‍होंने लिखा उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे। राजधानी देहरादून समेत राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार सुबह देहरादून में राज्य स्थापना दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पुलिस लाइन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के साथ रैतिक परेड में शिरकत की। इस मौके पर विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने राज्य निर्माण आंदोलन के सभी शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों का भावपूर्ण स्मरण किया। उत्तराखंड को हासिल उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा नीति आयोग द्वारा जारी भारत नवाचार सूचकांक-2019 में पूर्वोतर एवं पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड श्रेष्ठ तीन राज्यों में शामिल है। राज्य को 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट घोषित किया गया। उत्तराखंड को खाद्यान्न उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दूसरी बार कृषि कर्मण प्रशंसा पुरस्कार दिया गया। नदियों के संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा और पीएमजीएसवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड को पुरस्कृत किया गया। प्रदेश सरकार ने राज्य आंदोलन की मूल भावना के अनुरूप गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है। यहां राजधानी के अनुरूप आवश्यक सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना बनाई जा रही है। सरकार ने युवाओं और महिलाओं की आजीविका पर विशेष ध्यान दिया है। सभी न्याय पंचायतों में क्लस्टर आधारित ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे हैं। किसानों को तीन लाख रुपये तक और स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रुपये तक का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य में 3900 जैविक क्लस्टरों पर काम शुरू हो गया है। किसान सम्मान निधि के तहत 8.57 लाख किसानों को 852 करोड़ का ऋण दिया जा चुका है। वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सरकार व्यापक कार्ययोजना पर काम कर रही है। 94 गांवों में 101 किलोमीटर घेरबाड़ की जा चुकी है। 10 हजार वनरक्षकों की तैनाती की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से उत्तराखंड को मॉडल स्टेट बनाने के लिए सहयोग की अपील भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.