भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए की गयी थी नोटबन्दीः प्रीतम सिंह

0

देहरादून। नोटबंदी की चैथी वर्षगांठ कांग्रेस ने विश्वासघात दिवस का नाम दिया है। वहीं इस मौके पर उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेसवार्ता की और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबन्दी लागू करने का फैसला गलत था। प्रीतम सिंह ने कहा कि नोटबन्दी से देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है। कहा कि नोटबन्दी से ना भ्रष्टाचार खत्म हुआ और ना आतंकवाद और साथ ही ना कालाधन वापस आया। प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी और भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नोटबन्दी बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए की गई। प्रीतम सिंह ने पीएम मोदी और भाजपा से बड़ा सवाल किया और प्रधानमंत्री से पूछा कि पीएम मोदी बताये कि देशभर में बीजेपी कार्यालय खोलने के लिए पैसा कहाँ से आ रहा है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.