ऐतिहासिक डोबरा-चांठी पुल का सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन

0

देहरादून(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी झील पर नव निर्मित देश के सबसे लंबे डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज का रविवार को उदघाटन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐतिहासिक पुल के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश वासियों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने राज्य स्थपना दिवस के बीस वर्ष पूरे होने पर शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में राज्य सरकार जनभावनाओं के अनुरूप काम कर रही है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्यवाही कर रही है। मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं का जिक्र किया साथ ही जल जीवन मिशन में प्रत्येक परिवार को एक रूपये में कनेक्शन देने, किसानों की आय बढ़ाने एवं प्रोत्सान के लिये ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डोबरा चांठी पुल का निर्माण क्षेत्र के विकास और आर्थिक समृद्धि का आधार भी बनेगा। स्थानीय लोगों को यातायात की सुविधा के साथ अब पर्यटन और विकास को गति दी जायेगी। इस ब्रिज से टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र की करीब ढ़ाई लाऽ की आबादी को लाभ मिलेगा। इस ब्रिज के निर्माण का कार्य 2006 में शुरू हुआ था। डिजाइन फेल होने समेत तमाम कारणों के चलते लंबे समय तक निर्माण कार्य रुका रहा। ब्रिज की कुल लंबाई 725 मीटर है। इसमें सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर लंबा है, जबकि 260 मीटर आरसीसी डोबरा क्षेत्र की ओर और 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी की ओर है। इस पर 15 टन तक भारी वाहन गुजर सकते हैं। टिहरी झील पर बने डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण कार्य वर्ष 2006 में शुरू हुआ था, लेकिन वर्ष 2010 में डिजाइन फेल होने से इसे बंद करना पड़ा। उस समय तक पुल निर्माण पर करीब 1-35 अरब रुपये ऽर्च हो चुके थे। इसके बाद वर्ष 2016 में लोक निर्माण विभाग निर्माण ऽंड ने 1-35 अरब की लागत से दोबारा इस पुल का निर्माण कार्य शुरू किया। इसके डिजायन के लिए अंतराष्ट्रीय निविदा जारी की गई। पुल का नया डिजाइन दक्षिण कोरिया की कंपनी योसीन से तैयार कराया। इस बीच में वर्ष 2018 में पुल तीन सस्पेंडर अचानक टूट गए। अब यह पुल बनकर तैयार हो गया है। टिहरी बांध प्रभावित टिहरी जिले के प्रतापनगर और उत्तरकाशी जिले के गाजणा क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को जोड़ने वाले डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है। इसमें सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर लंबा है। इसमें 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड और 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साइड है। इस पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर है, जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0-75 मीटर है। डोईवाला-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के अलावा प्रदेश के अन्य महाविद्यालय के छात्र छात्रओं को कॉलेज में इंटरनेट व निःशुल्क वाईफाई की सुविधा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के अथक प्रयासों से सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) उत्तराऽंड के सहयोग से राज्य के 105 राजकीय महाविद्यालयों, पांच विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षा निदेशालय इंटरनेट में अब 4जी कनेक्टिविटी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा शुरू हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अलावा अन्य कॉलेजों में भी 8 नवंबर रविवार को प्रदेश के छात्र छात्रओं को 4जी कनेक्टिविटी के रूप में एक नई सौगात दी हैं। वह डोईवाला पीजी कॉलेज मे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, देहरादून विधायक हरबंस कपूर के अलावा प्रमुऽ सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्धन, निदेशक अमित कुमार सिन्हा, प्रोफेसर कुमकुम गैरोला आदि भी उपस्थित रहे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो- डीसी नैनवाल ने बताया कि 4जी कनेक्टिविटी से प्रदेश के उच्च शिक्षा से जुडे सभी छात्र छात्रओं को शैक्षिक सामग्री आसानी से प्राप्त हो सकेगी। छात्र विभिन्न वेबसाइट, प्लेटफार्म से अपने अध्ययन सामग्री को भी निशुल्क प्राप्त कर पाएंगे। इस सुविधा से प्रमुऽ रूप से शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्रएं महाविद्यालय परिसर में निशुल्क वाई-फाई की सुविधा प्राप्त कर सकेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.