श्रमिक कर्मचार बोर्ड मेें चार सौ करोड़ का घोटाला,सीएम कराये सीबीआई जांच: हरीश रावत

0

पूर्व सीएम ने कहा,नोटबंदी और तालाबंदी देेश के लिये अभिशाप
हल्द्वानी/देहरादून(दर्पण ब्यूरो)। उत्त्राखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज नोटबंदी दिवस पर भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो गई है। पूर्व सीएम ने कहा,नोटबंदी और तालाबंदी देेश के लिये अभिशाप साबित हो रहा है। पूर्व सीएम ने त्रिवेंद्र सरकार जीरो टाॅलरेंस नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मेरी सरकार कर्मकार बोर्ड में जनकल्याणकारी योजनाओं के लिये ढाई सौ करोड़ रूपये का बजट छोेड़ कर गये थे और आज उसमे पता चला है कि उसमें करीब चार सौ करोड़ रूपये का घोटाला हुआ है। उत्तराखंड में श्रमिक कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया। तब दो लाख लो पंजीकृत किये गये जिसे शिक्षा और आवास आदिकी सुविधाये दी जाती है। उन्होंने बिना नाम लिये आम आदमी पार्टी पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इस घोटाले के मामले में नई नवेली एक पार्टी भी भाजपा के साथ दिख रही है। पूर्व सीएम ने सीएम से मांग करते हुए कहा कि इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराये या फिर एसआईटी के नेतृत्व में चार सौ करोड़ रूपये के घाोटाले की जांच करायी जाये। गरीब लोगों की मेहनतत का पैैसा है। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश के एक विभ्ज्ञग में सीएम ने जांच सौपी थी एडिशनल सेकटरी को और कहा था एक विभाग में टैंडर प्रक्रिया में कोई घोटाला हुआ है या करना है मंत्री पक्ष ने कहा था घेटाला है सचिव की ओर से कहा गया कि घेेटाला रोकने के लिये टेंडर प्रक्रिया को बदलाव किया गया। अब अपर सचिव मनीष पंचार की जांच रिपोट को सार्वजनिक करना चाहिये। अगर ठीक से टैंडर प्रक्रिया नहीं हुई तो जांच जरूरी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज तिकोनिया में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकाममनायें देते हुए कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार गलतियों को सुधरे और आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप सरकार के वायदों को पूरा करने का काम करे। श्री रावत ने कहा कि पिछले 19 वर्ष में हमारा राज्य काफी विकसित हुआ है। पूर्व सीएम केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी से गरीब वर्ग बेहाल हो गया जबकि यह राजनीतिक फायदे के लिये किया गया। लोगों के पांच सौ के नोट नहीं बदल पाये थे। गरीब और गरीब हो गये भाजपा सरकार अडनी और अंबानी और अमीर हो गये। पूर्व सीएम ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी से युवा वर्ग संकट से जूझ रहा है। कांग्रेस ने गरीब वर्ग की आवाज को उठाने के साथ ही बढ़ती महंगाई और किसानों के समर्थन में आंदोलन शुरू कर दिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी महागठबंधन की सरकार बने जा रही हैै। जितने पद खाली है कांग्रेस की सरकार दो साल में भरने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि उत्त्राखंड चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रदेश प्रभरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देष दिये है। सरकार हमारे प्रदेश में आज शिक्षा और स्वस्थ्य सुविधाओं का और अधिक तेजी से विकास करना होगा। एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हम दलबदलू का साथ नहीं दे सकतेे है। आगामी विधानसभ चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के संबंध में पूछै जाने पर हरीश रावत ने मौन तोड़ते हुए कहा कि सब कार्यकर्ता कांग्रेस के चेहरे हैं पूरे उत्त्राखंड में घूमता रहता हू कही से अवसर मिलेगा तो खुंटा गाड़ दूंगा। कांग्रेस एकजुट होकर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता के बीच पहुंच रही है। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव हारने पर तंज कसते हुए कहा कि नमस्ते ट्रम्प तो हो गई अब हाउडी मोदी भी जल्द होगा। इस दौरान खजान पांडे, पूर्व विधायक महेंद्र पाल,अजय शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.