तीन सड़कों के लिए 2.13 करोड़ स्वीकृत

0

रूद्रपुर। राज्य योजना के अंतर्गत रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में प्रस्तावित तीन प्रमुख सड़क संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा किये जा रहे प्रयास रंग लाये हैं। विधायक ठुकराल की मांग पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन प्र्रमुख सड़क संपर्क मार्गों पर स्वीकृति देने के साथ ही सचिवालय में लोक निर्माण विभाग ने 6 नवम्बर को इस आशय का शासनादेश संख्या 2025/।।।;2द्ध20-66;एम.एल.एद्ध/2017 दिनांक 06.11.2020 को जारी करते हुए कुल 2 करोड़ 13 लाख 90 हजार की धनराशि स्वीकृत कर दी है। विधायक ठुकराल ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि उक्त स्वीकृत धनराशि से 55 लाख 55 हजारक ी लागत से ग्राम मोहनपुर नंबर दो से ग्राम खानपुर नंबर दो तक डेढ़ किमी सड़क मार्ग का चैड़ीकरण और पुननिर्माण कार्य कराया जायेगा। जबकि 86 लाख 47 हजार की धनराशि से ग्राम अलखदेवा से ग्राम अलखदेवी तक ढाई किमी सड़क मार्ग का चैड़ीकरण व पुनिर्माण के अलावा 71 लाख 88 हजार की धनराशि से जाफरपुर से ग्राम अमरपुर को जाने वाले मुख्य मार्ग तक 1.7 किमी सड़क मार्ग का पीसी द्वारा पुनिर्माण व चैड़ीकरण कार्य किया जायेगा। विधायक ठुकराल ने कहा कि उपरोक्त तीनों लगभग पौने छह किमी सड़क संपर्क मार्गों की स्वीकृति के उपरांत लोक निर्माण विभाग निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करायेगा। विधायक ठुकराल ने कहा कि अवशेष्ज्ञ बीस सड़क संपर्क मार्गों की शासन स्तर पर स्वीकृति की प्रक्रिया गतिमान है। जल्द ही इन्हें भी स्वीकृत करा लिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.