दिव्यांग बच्चों ने दीपावली के उपलक्ष्य में लगाई प्रदर्शनी
काशीपुर। आपदा को अवसर में बदलने की अनूठी नजीर पेश करते हुए बसई रामनगर स्थित जेएसआर स्कूल एंड स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग सेंटर के दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपावली के मौके पर आज से दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ अपराहन संयुत्तफ मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी वाली समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे। ज्ञातव्य है कि पर्यावरण की संरक्षा सुरक्षा एवं विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर जेल रोड पर जेएसआर स्कूल के बच्चों द्वारा ‘दीयों की कीमत मत लगाना ऐ दोस्त, यहां बात बच्चों के मुस्कान की है’ विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के लगभग 65 दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार किए झालर, लड़ियां, दिए, रंग बिरंगी मोमबत्ती, देवी देवताओं के कपड़े, फ्लावर पाॅटस, गुल्लक, घडे, तोड़न, ज्वेलरी, जूट के बैग, कुशन कवर, लिफाफा आदि बिक्री के लिए रखे गए हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं। आयोजकों ने बताया कि बीते लगभग 7 माह से जब देश ही नहीं वरन समूचा विश्व महामारी की आपदा से जूझ रहा था दिव्यांग बच्चों ने ऐसे वत्तफ पर समय का पूरी तरह सदुपयोग करते हुए वेस्टेज सामग्री से सजावट की वस्तुएं तैयार कर आम समाज को विदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल की बजाए स्वदेशी अपनाने का अनूठा संदेश दिया। डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी वाली ने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अन्य बच्चों को संदेश दिया कि वह खाली समय में मोबाइल पर पबजी गेम्स में आदमी समय बर्बाद ना कर समय का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि आम समाज के बच्चों को दिव्यांग बच्चों से सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ के संदीप रावत, मनीष अरोरा, सुरेश शर्मा, मिनी अरोरा, नीरू बाली, कविता, मुद्रा बाली आदि के अलावा दिव्यांग बच्चों में रुखसाना, भारती, आरती, लक्ष्मी समेत दर्जनों बच्चे मौजूद रहे।