उपखनिज निकासी के लिए खुली गौला

0

हल्द्वानी। चार माह बाद गौला का खनन सत्र शनिवार से शुरू हो गया। फिलहाल दो गेटों से उपखनिज की निकासी शुरू की गई है। हल्दूचैड़ में विधायक नवीन दुम्का और शीशमहल में मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक व मेयर ने कहा कि गौला खुलने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। वहीं, वन निगम के अफसरों ने कहा कि श्रमिकों के हितों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ इस बार समय पर दिया जाएगा। मजदूरों से अपील भी की गई कि वह अपने साथियों को भी काम पर आने के लिए कहे। डीएलएम गौला वाइके श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों गेटों पर पंजीकृत वाहनों में से आधी गाडियों को अभी रजिस्ट्रेशन रिन्यूवल नहीं कराया। पंजीकरण नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है। शुभारंभ के लिए शीश महल गेट पर कार्यक्रम रखा गया था। जबकि गाडियां नदी में जाने के लिए सुबह से लाइन में लग गई थी। ऐसे में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई। वाहनस्वामी राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि जाम के चलते स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शीशमहल से शांतिपुरी तक होने वाले खनन से सरकार को हर साल डेढ़ अरब से ज्यादा का राजस्व मिलता है। गौला का कुमाऊं की लाइफलाइन कहा जाता है। क्योंकि, पीने का पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ उपखनिज निकासी के जरिये यह रोजगार भी देती है। ऐसे में उम्मीद है कि भी खनन के साथ ही बाजार भी रफ्तार पकड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.