चम्पावत को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात,कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया

0

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
चम्पावत । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज चम्पावत में 29.20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोहाघाट स्थित ग्रोथ सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने सेंटर का बारीकी से निरीक्षण किया व सेंटर में बनाये जा रहे लोहे की कढ़ाई व अन्य उत्पादों को देखा। उसके बाद उन्होंने )षीश्वर मन्दिर में दर्शन कर पूजा अर्चना कर कार से नरियाल गांव के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम के दौरान एनएच जाम होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं कई कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सीएम के जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। यहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हाथ जोड़कर सीएम का अभिवादन किया। चम्पावत जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी शामिल रहे। शनिवार सुबह देहरादून से मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से दिनेशपुर राजकीय इंटर कालेज मैदान में बने हेलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को साथ लेकर सुबह नौ बजकर 56 मिनट पर लोहाघाट के लिए उड़ान भरी। यहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हाथ जोड़कर सीएम का अभिवादन किया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को 10.23 बजे फोर्ती गांव के खेल मैदान में बने हेलीपैड पहुंचे। चम्पावत पहुंचने पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूरन फत्र्याल, कमिश्नर अरविंद ह्यांकी, डीआईजी अजय रौतेला, डीएम एसएन पांडेय, एसपी लोकेश्वर सिंह समेत जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय समेत कई नेताओं ने स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.