गल्ला मण्डी में कृषि कानूनों के खिलाफ गरजे किसान

0

रूद्रपुर। कृषि कानूनों के विरोध में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के देश व्यापी चक्का जाम के आहवान पर आज तराई किसान संगठन के बैनरतले किसानों ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए गल्ला मण्डी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की। तराई किसान संगठन के बैनरतले बड़ी संख्या में किसान आज गल्ला मण्डी में एकत्र हुए। किसानों ने कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और जाम लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक किसानों का विरोध जारी रहेगा। किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों पर तीन काले कानून थोपकर किसानों के साथ अन्याय किया है। किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कार्पोरेट घरों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान विरोधी कानून लेकर आयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.