बंगाली समाज के प्रमाण पत्रों से जल्द हटेगा पूर्वी पाकिस्तानी शब्दः सीएम
सीएम ने ब्रम्हलीन गोपाल जी महाराज को दी श्रद्धांजलि
दिनेशपुर (दर्पण संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज यहां कहा कि बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्रें से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द जल्द ही हटा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री आज यहां श्री हरिचांद गुरूचांद धर्म मंदिर दिनेपुश में ब्रम्हलीन गोपाल जी महाराज की श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे। सीएम ने गोपाल जी महाराज को श्रद्धांजलि देेते हुए कहा कि उन्होंने समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा दी। गोपाल महाराज के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुयी है। अपने संक्षिप्त संबोधन के दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तानी शब्द के मामले पर बोलते हुए कहा कि बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्रें से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द को जल्द ही हटा दिया जायेगा। उनकी ओर से गोपाल जी महाराज को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत देहरादून से हेलीकॉप्टर पर चितरंजन राहा राजकीय इंटर कालेज हैलीपैड पर पहुंचे। यहां पर भाजपा के कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। हेलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर सीएम त्रिवेंद्र रावत हरिचांद गुरूववांद मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा काय्रक्रम में पहुंचे। श्रद्धांजलि देने के बाद वह पुनः हैलीपैड से देहरादून के लिए रवाना हुए। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डे, पूर्व सांसद बलराज पासी,विधायक राजकुमार ठुकराल, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, रविन्द्र बजाज, हिमांशु सरकार, सीमा सरकार, अनादि रंजन मण्डल, विवेक सक्सेना, भारत भूषण चुघ, सुरेश कोली, रवि सरकार, विजय मंडल, डा- सुधीर, संतोष गुप्ता आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।