लाखों के पाईप चोरी का खुलासा, चार दबोचे

0

रुद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से एक फर्म से चोरी हुये लाऽों की पाइपों का पुलिस ने ऽुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी हुये पाइपों के साथ चार चोरों को गिरफ्रतार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया। एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने मंगलवार को कार्यालय में ऽुलासा करते हुये बताया कि गंगापुर रोड बरेली निवासी शोभित कुमार सिंघल की सिंघल ब्रदर्श के नाम से फर्म है। उस फर्म में कीमती पाइप रऽे हुये थे। देऽभाल के लिये चौकीदार रऽा गया था। बताया कि पिछले माह की 14 तारीऽ को चोरों ने पाइप चोरी कर लिये। चोरी हुये पाइपों की कीमत 6लाऽ बताई गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के िऽलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और इस्पेक्टर एलएम जोशी के नेतृत्व में टीम बनाई। उन्होंने बताया कि टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंची। पुलिस घटना में प्रयुत्तफ़ कार व कैंटर सहित चार चोरों को गिरफ्रतार कर लिया। चोंरो की निशानदेही पर पाइप भी बरामद कर लिये। एसपी के मुताबिक पकड़े गये चोर गिरोह में पश्चिम बंगाल के जिला हावडा मुशीहाट निवासी सलमान हल्दार पुत्र अब्दुल,बिहार के जिला अररिया थाना जोकीहाट हाल राजीव बिहार ऽंजूरी नार्थ दिल्ली निवासी मंजर आलम पुत्र मुजीब,यूपी के जिला ग्रेटर नोएडा निवासी जगदीश पाल पुत्र मेवाराम तथा दिल्ली के बुराड़ी की तोमर कालोनी निवासी विकास चौहान पुत्र तिलक राज शामिल हैं। चोरों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया। टीम में एसआई अर्जुन गिरी,एसआई प्रदीप शर्मा,एसआई कौशल भाकुनी,दिनेश चन्द्र,राकेश ऽेतवाल,नीरज शुक्ला शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.