असली के धोखे में नकली मोबाइल फोन ले गये चोर
बस स्टैण्ड के पास मोबाइल की दुकान में चोरों का धावा
रूद्रपु। शहर के अति व्यस्त इलाके में अज्ञात चोरों ने मोबाइल की दुकान की छत काट दी। चोर असली के धोखे में मोबाइल की डमी लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर आज पुलिस ने मौका मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस स्टैंड के सामने मनीष मुंजाल की रॉयल मोबाइल स्टोर के नाम से दुकान है। बीती रात 9-30 बजे दुकान स्वामी मनीष मुंजाल रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चले गये। सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान की छत कटी हुई देखकर उनके होश उड़ गये। दुकान में चेक किया तो महंगे मोबाइलों की करीब दो दर्जन डमी गायब थी। दरअसल पूर्व में शहर में मोबाइल की दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं के बाद दुकान स्वामी मनीष मुंजाल पिछले लम्बे समय से रात को दुकान से सारे महंगे मोबाइल अपने साथ घर ले जाते हैं। उनकी इस समझदारी से चोर गच्चा खा गये और नकली मोबाइलों को असली समझकर उन्हें समेटकर ले गये। दुकान में चोरों द्वारा धावा बोलने की सूचना पर आज पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। मामले को लेकर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कोतवाल एनएन पंत से गश्त बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के सीजन और सर्दियों के मौसम में चोरी चकारी की घटनायें बढ़ जाती हैं। ऐसे में खासकर मोबाइल और ज्वैलर्स की दुकानों में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष जुनेजा ने व्यापारियों से भी अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने का प्रयास करें और हो सके तो नकदी और महंगा सामान दुकानों पर ना छोड़ें।