धान के खेत में 16 फ़ीट लम्बा अजगर निकलने से श्रमिकों में हड़कंप
रामनगर। ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में एक धान के खेत में16 फ़ीट लम्बा अजगर साँप निकलने से खेत में काम कर रहे हैं श्रमिकों में हड़कंप मच गया खेत में सांप देखने के बाद काम कर रहे श्रमिकों ने मौके से दौड़ लगाकर घटना की जानकारी खेत स्वामी को दी। मंगलवार की सुबह उक्त इलाके के सीतापुर टांडा में रहने वाले सुखदेव सिंह का धान का खेत है तथा वहा श्रमिक धान काटने का काम कर रहे थे इसी बीच अचानक श्रमिकों ने जैसे ही खेत में एक विशाल अजगर सांप को देखा तो उन्होंने शोर मचा कर मौके से दौड़ लगा दी और घटना की जानकारी के स्वामी को दी जिसके बाद खेत स्वामी अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने खेत में जैसे ही इस विशाल सांप को देखा तो उनके भी होश उड़ गए तथा आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए घटना की जानकारी उन्होंने सेव द स्नेक सोसाइटी के अध्यक्ष व सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को दी जिसके बाद कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने धान के खेत में धानों के बीच में छुपकर बैठे इस अजगर सांप को आसानी के साथ पकड़ लिया उन्होंने बताया कि मौसम में ठंड के चलते साँपो के आबादी में निकलने की वारदातें कम होती जा रही हैं। उन्होंने खेत से पकड़े इस विशाल अजगर सांप की जब लंबाई नापी तो यह सांप 16 फीट का निकला तथा उन्होंने इस सांप को पकड़ने के बाद वन विभाग को सौंपने की कार्रवाई की । इस दौरान टीम में अर्जुन कश्यप, अनुज कश्यप भी मौजूद रहे।