खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठे ग्राम प्रधान
रामनगर। खंड विकास अधिकारी पर विकास कार्यों में नए नए नियम लागू कर अवरोध पैदा करने का आरोप लगाते हुए उनके तबादले की मांग को लेकर ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले ग्राम प्रधानों ने विकास खंड कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम विजय नाथ शुक्ल के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया कि यदि 15 दिन के भीतर उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वह विकास खंड कार्यालय में तालाबंदी करने के साथ ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। सोमवार को ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल के नेतृत्व में एकत्रित ग्राम प्रधानों ने विकास खंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज उन्हें चुने हुए 1 वर्ष बीत गया है लेकिन उनके क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर खंड विकास अधिकारी द्वारा नए नए नियम लाकर विकास कार्यों मे रोड़ा अटकाया जा रहा है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से खंड विकास अधिकारी का शीघ्र तबादला करने के साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के अलावा मनरेगा जेई व रोजगार सेवकों के क्षेत्र भी विश्वास में लेकर बदले जाने की मांग करते हुए कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की नियमावली के अनुसार ही ग्राम प्रधानों का क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कार्य कराए जाएं तथा ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी रोस्टर बनाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठे मांगे पूरी ना होने पर उन्होंने खंड विकास कार्यालय में तालाबंदी करने के साथ ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है। इस दौरान इमरान खान, बब्बू सिंह चैधरी, फातमा ,कमलेश आमिर हुसैन ,मनप्रीत कौर, राबिया, ज्वाला प्रसाद, सुनीता देवी, सुनीता घुघत्याल सहित कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे।