रुद्रपुर बाजार में व्यापार मण्डल अध्यक्ष महामंत्री ने नगर निगम के खिलाफ दिया धरना

0

रुद्रपुर। त्यौहारों के सीजन में मुख्य बाजार में पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था ना होने और अधूरे निर्माण के कारण उठ रहे धूल के गुबार काो लेकर आज व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा और महामंत्री हरीश अरोरा ने नगर निगम के खिलाफ निगम गेट पर सांकेतिक धरना दिया। धरने को कांग्रेस नेता सुशील गावा और संदीप चीमा ने भी अपना समर्थन देते हुए नगर निगम की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि समस्त दीपावली के त्यौहार के लिए व्यापारी पूरे सासल तैयारी करता है। बड़ी संख्या में आम जनता के बाजारों में उमडने से व्यापारी वर्ग उत्साहित होता है। और इस प्रकार यह पूरा त्यौहार अर्थव्यवस्था के लिए भी संजीवनी का कार्य करता है। जिसे देखते हुए स्थानीय निकाय बाजारों की विशेष साफ-सफाई रखते हैं लेकिन रुद्रपुर में तो नगर निगम नाम कुम्भकर्णी नींद सो रहा है। पूरे बाजार मे नाली व खड़ंजा निर्माण के पश्चात निर्माण सामग्री व धूल धक्कड़ से पटा पड़ा है जिससे समस्त दुकानदारों व आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है। खरीदारी के लिए आया परिवार इस गंदगी व धूल से परेशान हो उठता है और उसके दिल दिमाग में रुद्रपुर की एक विकृत तस्वीर भी पनप जाती है । यह हमारे नगर निगम की बहुत बड़ी असफलता है। व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोरा ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारी समाज को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है । अर्थव्यवस्था ठप पड़ गई थी ।आज जब देश के प्रमुख त्योहार दीपावली में ग्राहकों की खरीदारी संजीवनी का कार्य कर सकती हैं तब भी रूद्रपुर नगर निगम की काहिली के चलते बाजार को बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।किसी भी शहर की तस्वीर उसके बाजार दिखाते हैं और यदि बाजारों में ही ऐसे प्रमुख त्यौहार में साफ-सफाई की व्यवस्था ना हो पाए तो उससे संपूर्ण अर्थव्यवस्था को भी गहरा धक्का लगता है। श्री अरोरा ने ने कहा कि नगर निगम अपने दायित्वावें का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहा है। आवश्यकता पड़ने पर निगम के खिलाफ बड़ा आंदोलन में किया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.