दर्जनों व्यापारियों ने किया स्टेशन अधीक्षक का घेराव

0

लालकुआं। रेलवे पुलिस द्वारा बेवजह स्थानीय व्यापारियों को रेलवे स्टेशन पार करते समय पकड़ने और उन्हें बंद करने के विरोध में आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों समेत दर्जनों व्यापारियों ने स्टेशन अधीक्षक का घेराव किया इस दौरान व्यापारियों की रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक एवं स्टेशन अधीक्षक से तीखी नोकझोंक भी हुई हालांकि स्टेशन अधीक्षक ने बमुश्किल समझा- बुझाकर व्यापारियों को शांत किया। रेलवे के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह के के खिलाफ गुरुवार को व्यापारी मुखर हो गये। उनका कहना था कि जब से वह लालकुआं आये हैं। उनके आने के बाद नगर के व्यापारियों को बार-बार पकड़कर बिना टिकट बंद करने की कार्रवाई के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट और महामंत्री दिनेश लोहनी के नेतृत्व में नगर के 100 से अधिक गणमान्य लोग स्टेशन अधीक्षक कक्ष में उन्हें आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे तो इसी दौरान वहां स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार की व्यापारियों से तीखी नोकझोंक हो गयी। स्टेशन अधीक्षक उक्त लोगों से प्लेटफार्म टिकट लाने की बात कहने लगे तो व्यापारी भड़क गये। लगभग आधे घंटे तक हुई नोकझोंक के बाद स्टेशन अधीक्षक ने उन्हें बमुश्किल शांत कराया। इससे पूर्व व्यापारी रेलवे और आरपीएफ के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे। बाद में स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि आरपीएफ नगर के व्यापारियों को बेवजह परेशान नहीं करेंगी। यदि कोई व्यापारी नगर का होगा और अपना आई कार्ड दिखाएगा तो उसे छोड़ दिया जायेगा। इसके बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री दिनेस लोहनी, पूर्व चेयरमैन राम बाबू मिश्रा, भुवन पांडे, लालचंद सिंह, छोटा भुवन, राजकुमार सेतिया, विनोद श्रीवास्तव, धन सिंह बिष्ट, गौरव कपूर, राकेश गुप्ता, योगेश उपाध्याय सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग मौजूद थे। व्यापारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में आरपीएफ के इंस्पेक्टर को निलंबित करने की मांग की गई है। वहीं आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह का कहना है कि उन्होंने जो भी कार्यवाही की वह रेलवे का कानून तोड़ने वालों के खिलाफ की है। जो कि भविष्य में भी जारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने वेंडरों रो द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि जो भी लोग गलत तरीके से स्टेशन के आसपास घूम रहे हैं या नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनका कोई कर्मचारी गलत कार्यों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.