सिपाहियों पर हमला करने के वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0

दो तमंचे, दो खोखे, एक पाटल व चार जिंदा कारतूस भी बरामद, एक फरार
गदरपुर; दर्पण संवाददाताद्ध। बेखौफ बदमाशों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि वह पुलिस टीम पर भी जवाबी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए और हमलावर बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस टीम पर फायरिंग होने की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम द्वारा फरार बदमाशों की खोजबीन की गई और मौके से भाग निकलने में कामयाब हुए तीनों बदमाशों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की सुबह करीब 8ः00 बजे थाना गदरपुर क्षेत्र अंतर्गत सकैनिया पुलिस चैकी में तैनात कांस्टेबल उमेश जोशी अपने साथी सिपाही राकेश प्रसाद के साथ बाइक संख्या यूके 05ए-6904 से गश्त पर जा रहे थे। गश्त के दौरान दोनों पुलिसकर्मी करीब पौने नौ बजे ग्राम कुईखेडी-खुशालपुर रोड स्थित श्मशान घाट के पास पुलिया पर पहुंचे तो खुशालपुर की तरफ से एक बिना नंबर की बाइक पर आ रहे तीन युवकों को देखकर सिपाहियों ने उनको रोकने का इशारा किया जिस पर युुवको ने बाइक को वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया। युवकों को भागते देख सिपाहियों ने अपनी बाइक को उनकी बाइक के सामने लगाकर रोकने की कोशिश की, जिस पर बाइक चला रहे युवक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके परिणाम स्वरूप सिपाही उमेश जोशी का मोबाइल और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों सिपाहियों ने हिम्मत करके बाइक सवारों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक युवक ने सिपाहियों को जान से मारने की नीयत से तमंचे से दो राउंड फायर झोंक दिया और दूसरे युवक ने सिपाहियों पर पाटल से हमला करने की भी कोशिश की जिस पर सिपाहियों ने खुद को बाल बाल बचाया। इस बीच मौका पाकर बाइक सवार युवक भाग निकलने में कामयाब हो गए। सिपाहियों द्वारा घटना की सूचना उच्च अधिकारियों सहित थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी को दी जिस पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीमों द्वारा बदमाशों की खोजबीन के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की गई परंतु उनके बारे में कोई पता नहीं चल सका। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम तीनों बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा पाने में सफल रही। देर शाम सिपाही उमेश जोशी ने थाने में तहरीर देकर कहा कि बाइक पर सबसे पीछे बैठे पिंटू उर्फ रोडी पुत्र प्रीतम सिंह व बीच में बैठे सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र स्वरुप सिंह निवासीगण अज्जुवाला थाना मिलकखानम जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ने तमंचे से एक-एक राउंड फायर झोंक था, जबकि बाइक चला रहा युवक जोगेंद्र सिंह उर्फ जोगी पुत्र रणजीत सिंह निवासी अज्जुवाला जिला रामपुर का रहने वाला है। पिंटू आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ थाने में कई केस दर्ज हैं, इसलिए वह आरोपितो को जानते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा-307, 353, 34 एवं 427 के अलावा 25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी गिरफ्तारी के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस ने सिपाहियों पर हमला करने के आरोपी पिंटू उर्फ रोडी एवं सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र स्वरूप सिंह को उनके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने पिंटू उर्फ रोडी के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस एवं एक पाटल तथा सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जबकि जोगेंद्र सिंह उर्फ जोगी पुत्र रंजीत सिंह फरार बताया जाता है। थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी ने बताया कि पिंटू उर्फ रोडी के खिलाफ गदरपुर और मिलक खानम थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और अन्य आरोपियों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी जोगिंदर सिंह उर्फ जोगी को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.