रूद्रपुर में आधुनिक चन्दोला हाॅस्पिटल एवं गौतम हाॅस्पिटल का शुभारम्भ कल,विधायक,सांसद,मंत्री सहित कई हस्तियां रहेगी मौजूद
रुद्रपुर। कोविड मरीजों को कम खर्चे पर बेहतर उपचार एवं सुविधाए उपलब्ध कराने के लिये क्षेत्र में एक अच्छी पहल होने जा रही है। किच्छा रोड पर आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित नवनिर्मित चन्दोला हाॅस्पिटल एवं गौतम हाॅस्पिटल को कल से जनता के लिये समर्पित किया जा रहा है। इस हाॅस्पिटल का शुभारम्भ क्षेत्र के सांसद अजय भट्टð,प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता यूके उनियाल द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही चन्दोला हाॅस्पिटल एवं गौतम हाॅस्पिटल का विस्तार करते हुये 100 बेड के मल्टीस्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल का भूमि पूजन भी कल किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये चन्दोला हाॅस्पिटल एवं गौतम हाॅस्पिटल के सीएमडी एवं समाजसेवी डा0 के.सी. चन्दोला ने बताया कि कल शुभारम्भ होने जा रहा अस्पताल पूर्ण रूप से कोरोना मरीजों को समर्पित रहेगा। उन्होंने बताया कि चन्दोला हाॅस्पिटल एवं गौतम हाॅस्पिटल को प्रथम चरण में 50 बेड का कोविड-19 हाॅस्पिटल बनाया गया है। जहां बहुत ही कम चार्ज पर मरीजों को पूरी सुविधाए दी जायेगी। डा. चन्दोला ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिये अनुभवी चिकित्सकों की पूरी टीम हाॅस्पिटल में उपलब्ध रहेगी। हाॅस्पिटल में वेन्टीलेटर से सुसज्ज्ति आईसीयू, एचडीयू बेड, आईपीडी, ओपीडी, एक्स-रे, एम्बुलेंन्स और कम्प्लीट पैथोलाॅजी लैब की सुविधा उपलब्ध है। डा0 चन्दोला ने बताया कि हाॅस्पिटल में सेन्ट्रल आॅक्सीजन प्लान्ट लगाया गया है। चिकित्सकों की टीम में अनुभवी फिजिशियन एवं क्रिटीकल केयर स्पेशलिस्ट भी शामिल है। हाॅस्पिटल की एमडी डा. वसुन्धरा चन्दोला ने बताया कि चन्दोला हाॅस्पिटल एवं गौतम हाॅस्पिटल का विस्तार करते हुये इसे शीघ्र ही 100 बेड के मल्टीस्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल का रूप दिया जायेगा। जहां मरीजों को बहुत ही कम चार्ज पर सभी इलाज की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कल ही अतिथिगणों द्वारा 100 बेड के मल्टीस्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल की नींव रखी जायेगी और शीघ्र ही इसका निर्माण पूर्णकराकर इसे भी आम जनता के लिये समर्पित किया जायेगा। डा. के.सी. चन्दोला ने कहा कि वह चाहते है कि साधारण से खर्चे पर गरीब लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये उनके द्वारा 50 बेड कर कोविड-19 हाॅस्पिटल खोला गया है और शीघ्र ही 100 बेड का मल्टीस्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल आम लोगों को समर्पित किया जायेगा।
सांसद भट्ट कल करेंगे जिपं अध्यक्ष आवास का लोकार्पण
रूद्रपुर. नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट कल रूद्रपुर में जिला पंचायत कार्यालय के पास जिला पंचायत अध्यक्ष आवास का लोकार्पण करेंगे। जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के पीआरओ नसीम अहमद ने बताया कि अजय भट्ट दोपहर को जिपं अध्यक्ष आवास का लोकार्पण करने के साथ ही जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में भी प्रतिभाग करेंगे।