कुलगाम में तीन युवा भाजपा नेताओं की हत्या

0

जम्मू-कश्मीर। घाटी में आतंकवाद के खिलाफ सेना के ताबड़तोड आॅपरेशन से बौखलाए आतंकियों ने अब राजनीतिक पार्टियों के नेताओं-कार्यकर्ताओं को निशाना बनाना शुरु कर दिया है। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में कल रात आतंकियों ने भाजपा के 3 नेताओं की हत्या कर दी। सेना आतंकियों की तलाश में है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ कार में घर की ओर जा रहे थे तभी वाईके पोरा इलाके में घात लगाए बैठे आतंकियों ने उनकी कार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं और हमला कर फरार हो गए। मौक पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस के साथ सेना ने सर्च आॅपरेशन शुरु कर दिया है। जानकारी मिली है कि आतंकी भी कार में थे और हमला कर भाग गए। बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया गया और मौत के घाट उतारा गया है।वहीं जानकारी मिली है कि सेना ने राजौरी में आतंकियों के कई ठिकाने ढहाए हैं। सेना को मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और 2 पिस्तौल के साथ 2 रायफल बरामद हुई है।इस पूरे मामले पर जम्मू -कश्मीर पुलिस के आईजी का कहना है कि हमने 5 अगस्त के पहले 16 से 19 लोगों की लिस्ट बनाई थी और इन लोगों को अलग-अलग होटल में रखा गया था। इनमें फिदा हुसैन भी थे, लेकिन कुछ दिन पहले वह शपथ पत्र देकर घर चले आए थे। हम जांच करेंगे कि वह घर से इतनी दूर क्या करने आए थे, जहां उनकी हत्या हो गई। जम्मू -कश्मीर पुलिस के आईजी का कहना है कि यह प्री-प्लान अटैक लग रहा है। गाड़ी का पीछा किया गया और फिर आतंकियों की ओर से गोली मारी गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्पाॅन्सर टेरिज्म है। वहीं से लोगों को धामकी दी जाती है और लोगों की हत्या करने का प्लान रचा जाता है। इस मामले में लोकल के तीन आतंकियों पर शक है, जिसमें अब्बास शेख, निसार शामिल है। इस बीच कुलगाम हमले में मारे गए भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन के पैतृक गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के ही एक संगठन द रेजिजटैंस Úंट ने ली है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नîóा ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा मारे गए तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिये बड़ी क्षति है और पूरा समाज पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की घोर निंदा की है। ट्वीट कर पीएम ने लिखा कि मैं 3 युवा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। वे जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उज्ज्वल युवा थे। दुख के इस समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.