धान तुलाई के लिए आ रही ट्राली को गेट पर दी जाएगी पर्ची

0

मंडी सचिव को धान क्रय केंद्रों पर निगरानी करने के निर्देश
गदरपुर। धान खरीद को लेकर मंडी समिति में एसडीएम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें किसानों के अलावा राइस मिलर एवं व्यापारी एवं मंडी समिति के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सहमति बनी कि किसान मंडी में ट्राॅली से धान लाएगा तो उसे गेट पर पर्ची दी जाएगी और किसानों की निगरानी में धान की तौल की जाएगी। सोमवार को मंडी समिति कार्यालय में उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई की अध्यक्षता में मंडी समिति अधिकारियों, किसानों, राइस मिलर एवं व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान खरीद की पारदर्शिता को लेकर विचार विमर्श किया गया ।किसान नेता सलविंदर कलसी का कहना था कि जिस तरह आसपास की मंडियों में धान के रेट यहां से 200 रुपए ज्यादा है, वैसे ही रेट इस मंडी में क्यों नहीं है। इस पर कच्चे आढ़तियों ने बताया कि नमी की वजह से रेट कम हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि किसान धान को सुखाकर लाए तो रेट सही मिलेगा। राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नारंग ने कहा सरकार द्वारा कच्चे आढती को दी गई खरीद लिमिट समाप्त हो गई है। उन्होंने उप जिलाधिकारी एपी बाज पेई से इसे बढ़ाने की अपील की। उप जिलाधिकारी एपी वाजपेई ने कहा गदरपुर में चार कच्चे आढती की खरीद पूरी नहीं हुई, इसके अलावा सरकारी क्रय केंद्रों पर धान तुलाई हो रहा है । उन्होंने किसानों से वहां धान ले जाने को कहा। उन्होंने मंडी सचिव कैलाश शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि किसान द्वारा लाए गए धान की गेट पर्ची व कांटे की पर्ची पर विशेष निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि कमीशन एजेंट मंडी परिसर में ही धान की खरीद करेंगे। इस मौके पर आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश धीक, गौरव भुîक्की, दीदार सिंह, हैप्पी विर्क, हर्ष पाल सिंह, सुदेश कुमार डंग, हरलोक सिंह नामधारी, मनजीत सिंह, सुरजीत डाबर, रणवीर सिंह एवं राजेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.