नरेश बंसल ने मारी बाजी,बहुगुणा फिर दरकिनार!
राज्यसभा के लिये भाजपा ने स्थानीय प्रत्याशी पर खेला दांव
देहरादून(उद ब्यूरो)।आखिरकार उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा ने सोमवार देर रात राज्य सरकार में दर्जा राज्यमंत्री श्री नरेश बंसल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। भाजपा ने बाहरी की बजाय स्थानीय नेता को तवज्जो देते हुए विपक्षी दल कांग्रेस को भी संदेश देने का प्रयास किया है। बहुगुणा के अलावा पार्टी के केंद्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडे, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, पूर्व सांसद बलराज पासी और नरेश बंसल के नाम पैनल में शामिल किए गए थे। इन सबको पीछे छोड़ते हुए बंसल दावेदारी में बाजी मार ले गए। हांलाकि प्रचंड बहुमत से काबिज भाजपा में राज्यसभा प्रत्याशी के ऐलान को लेकर अब तक विरोध के सुर भी दब गये है। माना जा रहा था कि विजय बहुगुणा और श्याम जाजू में से किसी एक नेता को राज्यसभा भेजा जा सकता है जबकि कई अन्य नेता भी दोवेदरों कीदौड़ में शामिल थे। बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चायें जोरो पर थी।परंतु अब वरिष्ठ भाजपा नेता एवं दर्जा राज्यमंत्री के साथ ही बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल मंगलवार को नामांकन दाखिल करने जा रहे है। राज्यसभा में उत्तराखंड के कोटे की सीट सेे कांग्रेस के सांसद राज्यसभा सांसद राज बब्बर के कार्यकाल समाप्त हो रहा है। विधानसभा में भाजपा का तीन-चौथाई से अधिक बहुमत होने से बंसल की जीत तय है। विधानसभा के गणित के लिहाज से अब यह सीट कांग्रेस के हाथ से निकलना तय है। 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 57 विधायक हैं। हालांकि कांग्रेस पहले ही अपना प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा कर चुकी है। इस सीट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि नरेश बंसल मंगलवार को नामांकन दािऽल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री, वह स्वयं और देहरादून में मौजूद मंत्री व विधायक उपस्थित रहेंगे।