अष्टमी और नवमी पर विधि विधान से हुआ कन्या पूजन

0

रूद्रपुर/काशीपुर। ।श्री दुर्गा यात्रा समिति द्वारा आज श्री दुर्गा मंदिर में 29 वी मां वैष्णो दरबार यात्रा के तहत लायी गयी मां ज्वाला की पवित्रा ज्योति के सम्मुख नवमी पूजन पर हवन यज्ञ किया गया और विधि विधान से कन्याओ का पूजन किया गया और प्रसाद वितरित किया गया। हवन में दुर्गा मंदिर के पंडित नवीन शास्त्राी एव महंत राजीव ठक्कर द्वारा पूजा करवाई गयी। यात्रा समिति के संयोजक वेद ठुकराल ने बताया कि श्री दुर्गा यात्रा समिति द्वारा श्री दुर्गा में स्थापित मां ज्वाला जी की पावन ज्योति का विसर्जन सोमवार 26 अक्टूबर को गिरजा मन्दिर, रामनगर मे होगा। इस वर्ष रविवार होने के कारण दशहरे पर मां को विदाई नही दी जाएगी, विसर्जन कार्यक्रम सोमवार को रखा है। हवन यज्ञ में वेद ठुकराल ,प्रभुदयाल मदान, विक्की कक्कड़, पवन गाबा पल्ली ,अमित दुआ ,कृष्णा गाबा ,विपिन अरोरा , देवेंद्र कुकरेती , चेतन धीर ,हरीश धीर ,सतीश अरोरा आदि मौजूद थे। काशीपुर-शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी व नवमी के पावन मौके पर शत्तिफ के उपासकों ने माता की विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत कन्याओं को भोजन करा कर व्रत का पारण किया। इस दिन क्षेत्रा की विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करने को लेकर श्र(ालुओं की सुबह से ही कतार लगी रही। आज महाअष्टमी और नवमी दोनों का योग होने के कारण मां दुर्गा के अष्टम रूप की पूजा करने वालों ने सुबह 7 बजे से पूर्व कुमकुम अक्षत रोली व धूप दीप नावेद घृत पान सुपारी मिष्ठान फल पुष्प आदि से शत्तिफ स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के उपरांत कन्याओं को भोजन कराया। भोजन के उपरांत शत्तिफ के उपासक ओने कन्याओं को सामथ्र्य अनुसार दक्षिणा दान की। इसी तरह मां दुर्गा के नवम स्वरूप की पूजा करने वालों ने आज सुबह 7 बजे के बाद माता की स्तुति कर उनका ध्यान करते हुए पूजा अर्चना कर परिवार के सुख समृ(ि की कामना की। महा अष्टमी और नवमी का योग एक ही दिन होने के कारण आज सुबह से ही क्षेत्रा की विभिन्न शत्तिफपीठों में श्र(ालुओं का कांटा लगा रहा। चैती मेला मैदान स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर, गिरीताल रोड स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर, मोहल्ला पक्काको्ट स्थित काली देवी मंदिर, मोहल्ला लाहोरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर, मां गायत्राी देवी मंदिर, मोहल्ला कवि नगर स्थित मां दुर्गा मंदिर, खड़कपुर देवीपुरा स्थित मां खोखरा देवी मंदिर आज क्षेत्रा की दर्जनों देवी मंदिरों में आज सुबह से ही पूजा अर्चना करने को लेकर श्र(ालुओं का ताता लगा रहा। इस दौरान घंटे घड़ीयालों की गूंज से क्षेत्रा पूरी तरह भत्तिफमय बना है। नवरात्रि के समापन के मौके पर आज क्षेत्रा के तमाम स्थानों पर धार्मिक आयोजन भी कराए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.