समय पर काम नहीं करने वाले विभागों पर होगी कार्रवाईःडीएम
रुद्रपुर। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में वर्ष, 2020-21 की जिला सैक्टर, राज्य सैक्टर, केन्द्र पुरोनिर्धानित, वाह्य सहायतित योजनाओं एवं बीस सूत्राीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित हुयी। उन्होंने अधिकारियांे को निर्देश देते हुये कहा कि जिन योजनाओं में धनराशि अवमुत्तफ की गयी है सम्बन्धित विभाग उस धनराशि को समय पर कार्य करते हुये खर्च करें। उन्होने कहा कि जो विभाग अभी तक आवंटित धनराशि व्यय नही कर पाया है वे अधिकारी विस्तृत ब्योरा उपलब्ध कराये ताकि यह पता चल सकें कि धनराशि किन कारणांे से व्यय नही हो पायी है। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुये कहा कि विभागों द्वारा निर्माण कार्य हेतु जो धनराशि उपलब्ध करायी गयी है वे निर्माण कार्याे को गुणवत्ता व समयव(ता से पूर्ण करें। उन्होने अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि बैठक में योजनाओं से सम्बन्धित सही डाटा प्रस्तुत करें। उन्हंोंने कहा कि गलत सूचना व डाटा देने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि विकास कार्याे को धरातल पर उतारने में यदि कही कोई समस्या आ रही है तो उसे बताये ताकि उसका समाधान शीघ्र कराया जा सकें। उन्होने कहा कि अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित सभी योजनाओं व विभाग द्वारा कराये जा रहे विकास कार्याे की पूर्ण जानकारी होनी चाहिये। जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2020-21 की जिला योजना की संरचना की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बीस सूत्राीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि जो विभाग बी, सी, डी श्रेणी में है वे विकास से सम्बन्धित योजनाओं में कार्य को और अधिक गति दे ताकि विभाग विकास कार्य को करते हुये ए श्रेणी में पहुच सकें। उन्होने कहा कि जिन विभागों में टेण्डर प्रक्रिया पूरी नही हुई है वे विभाग शीघ्र ही टेण्डर प्रक्रिया पुरी करें। उन्होने कहा कि जिन विभागों द्वारा विकास योजनाओ से सम्बन्धित कार्य समय पर नही किया जायेगा उस विभाग के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि वर्ष 2020-21 में जनपद की 74140.38 लाख अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष 29032.57 लाख धनराशि अवमुत्तफ हुई थी। उन्होने बताया कि जिला योजना में 4938 लाख के सापेक्ष 2597 लाख धनराशि अवमुत्तफ, राज्य योजना में 41742.24 लाख के सापेक्ष 14320.59 लाख अवमुत्तफ, केन्द्र पुरोनिधानित 27460.15 लाख के सापेक्ष 12114.98 लाख धनराशि अवमुत्तफ हुई थी। उन्होने बताया कि 29032.57 लाख धनराशि अवमुत्तफ के सापेक्ष 21205.65 लाख धनराशि अब तक व्यय करते हुये 66.18 प्रतिशत व्यय कर ली गयी है। इस अवसर पर डीएफओ डा0 अभिलाषा, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित आर्या, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सहित विकास से जुडे सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।