गोदाम में सेंध लगाकर हजारों रुपए के पटाखे चोरी

0

गदरपुर । अज्ञात चोरों ने गोदाम में सेंध लगाकर हजारों रुपए के पटाखे चोरी कर लिए। गोदाम मालिक ने पुलिस को तहरीर सौंप कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चमनगंज निवासी दिनेश कुमार एवं ग्राम गुरुनानकपुर निवासी जसवीर सिंह का ग्राम सुख शांतिनगर में पटाखों का गोदाम है। बीते 22 अक्टूबर की मध्य रात्रि करीब 12.45 बजे अज्ञात चोरों ने गोदाम के पीछे लगा लोहे का गेट उखाड़ कर गोदाम में रखे करीब 80 हजार रुपये कीमत के पटाखे चोरी कर लिए और फरार हो गए। सुबह होने पर ग्रामीणों ने गोदाम के पीछे लगे लोहे के गेट को खुला देखा तो उन्होंने इसकी सूचना गोदाम इंचार्ज अमित कुमार को दी। गोदाम से पटाखे चोरी होने की सूचना मिलने पर दिनेश कुमार और जसवीर सिंह मौके पर पहुंचे। अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम के पीछे लगे लोहे के गेट उखाड़ कर अंदर घुसकर पटाखे चोरी कर ले जाये गए थे। दिनेश कुमार द्वारा गोदाम से पटाखे चोरी किए जाने की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा गोदाम का मौका मुआयना कर जानकारी हासिल की गई। गोदाम इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि 1 दिन पूर्व कुछ युवकों द्वारा गोदाम में अगर पटाखों का मोल भाव किया गया था। उन्होंने संभावना जताई कि पटाखे चोरी किए जाने की घटना में उनका हाथ हो सकता है। गोदाम से पटाखा चोरी की जाने की घटना पर गंभीरता दिखाते हुए थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी द्वारा पुलिस टीम को अज्ञात चोरों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को कुछ सुराग हासिल हुए हैं। अज्ञात चोरों की सुरागसी के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और मामले की गहनता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.