त्योहारी सीजन..बाजार में नहीं चलेगी मनमानी, पुलिस हुई मुस्तैद

0

काशीपुर। त्योहारी सीजन आने के साथ ही यहां बाजारों में ग्राहकों की गहमागहमी तेज हो गई है। भीड़ भाड़ बढ़ती देख कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर मेन मार्केट के प्रवेश स्थल के समीप बैरिकेडिंग लगाकर टुकटुक रिक्शा समेत फोर व्हीलर गाड़ियों के एंट्रेंस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। इसी तरह किला बाजार में भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर चैकसी बढ़ा दी है। एसएसआई सतीश कापड़ी ने बताया कि त्योहारी सीजन खत्म होने तक मेन मार्केट अथवा रतन रोड से होकर कोई भी टुकटुक रिक्शा अथवा फोर व्हीलर वाहन बाजारों की ओर प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि सन्निकट महाष्टमी विजयादशमी धनतेरस दीपावली भाई दूज छठ पूजा आदि सिलसिलेवार लगे त्योहारों को लेकर बाजारों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कोतवाली गेट के समीप मेन मार्केट की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर यहां जवानों को तैनात कर दिया। इसी तरह रतन रोड पर भी दोपहिया वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। उधर किला बाजार से मेन मार्केट में घुसने वाले वाहनों पर पूरी तरह पुलिस ने प्रतिबंध लगाते हुए वहां भी बैरिकेडिंग कर महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस कर्मियों को मुस्तैद कर दिया। ज्ञातव्य है कि मेन मार्केट में ई रिक्शा व फोर व्हीलर के लगातार आवागमन से भीषण जाम की नौबत उत्पन्न हो जाती है। खासकर पुरानी सब्जी मंडी व पोस्ट आॅफिस रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के झाम से निजात पाने को लेकर पुलिस ने मेन मार्केट की ओर जाने वाले रास्तों को बैरिकेड कर पूरी तरह सुरक्षित कर दिया। पुलिस ने बताया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.