सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सुलझी मौत की गुत्थी,डंपर की टक्कर से हुई थी टिंकू की मौत

0

काशीपुर। टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र के ढकिया गुलाबो इलाके में टिंकू नामक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि टिंकू की हत्या नहीं की गई थी बल्कि अनियंत्रित डंपर की टक्कर लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस की कड़ी पूछताछ में डंपर स्वामी ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद उसने घायल टिंकू को मौके से उठाकर समीप स्थित खाली पड़े प्लाॅट में रख दिया। इस मामले में पुलिस ने डंपर चालक व डंपर स्वामी को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर प्रयुक्त डंपर भी बरामद कर लिया है। ज्ञातव्य है कि बीते 15 अक्टूबर को टांडा चैकी क्षेत्र के ढकिया गुलाबो इलाके में रात्रि लगभग 8ः30 बजे मजार के समीप एक खाली पड़े प्लाॅट में युवक रक्त रंजित पड़ा पाया गया। उसकी पहचान ढकिया गुलाबो निवासी टिंकू 27 वर्ष पुत्र गोकुल के रूप में हुई। घायल अवस्था में टिंकू को राजकीय चिकित्सालय से एक निजी अस्पताल रेफर किया गया जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के भाई राजू की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही 2 लोगों के विरु( हत्या का अभियोग दर्ज करते हुए जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में पुलिस को चैंकाने वाली तस्वीरें दिखाई पड़ी। जिसमें एक डंपर की टक्कर लगने से युवक घायल हुआ। पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए जब डंपर चालक पीपली नायक थाना टांडा बादली जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी सलीम पुत्र मोहम्मद छन्नू तथा डंपर स्वामी ढकिया गुलाबो निवासी लेखराज पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह को दबोच कर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि घटना वाली रात डंपर से एक्सीडेंट होने के बाद लेखराज द्वारा मौके से घायल युवक को उठाकर समीप स्थित प्लाॅट में डाल दिया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साक्ष्य छुपाने की नियत से डंपर स्वामी ने घायल युवक को खाली पड़े प्लाॅट में डाल दिया और मौके से फरार हो गए। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी एसआई जावेद मलिक रविंद्र सिंह बिष्ट कांस्टेबल वीरेंद्र यादव राजू पूरी सुभाष सिंह कृपाल सिंह महेंद्र डंगवाल सुरेंद्र सिंह सुरेश तमता व अनुज त्यागी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.