शराब के अड्डो पर छापेमारी को गई पुलिस टीम पर मधुमक्खियों का हमला
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में आज सुबह अवैध शराब के अîóे पर छापामारी करने गई पुलिस टीम पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले में तीन पुलिस कर्मियों की हालत बेहद गंभीर हो गई जिन्हें उपचार के लिए तत्काल राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में मुखबिर की सटीक सूचना पर आज सुबह लगभग 9 बजे आईटीआई थाने में तैनात उप निरीक्षक मनोज देव के नेतृत्व में आठ सदस्यीय पुलिस टीम कच्ची शराब के लिए कुख्यात ग्राम छोटी बरखेड़ी पहुंच गई। यहां बहल्ला नदी के किनारे स्थित पुराने नाले में बेखौफ धधक रही जहरीली कच्ची शराब की भट्टियों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने जैसे ही अभियान चलाया। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने चैतरफा पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। घटना के घटते ही पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और वह मौके से इधर- उधर भागने लगे। इस दौरान कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार व कैलाशकाला की हालत अत्यधिक नाजुक होने पर उन्हें तत्काल दारोगा मनोज देव द्वारा उपचार के लिएराजकीय अस्पताल लाया गया। एसआई मनोज देव ने बताया कि मधुमक्खियों द्वारा किए गए अकस्मात हमले के कारण फिलहाल अभियान स्थगित कर दिया गया है।
कुटीर उद्योग बना अवैध शराब का धंधा
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खड़कपुर देवीपुरा, छोटी बरखेड़ी, बड़ी बरखेड़ी, कनकपुर, खाई खेड़ा, आदि आधा दर्जन से अधिक गांव ऐसे हैं जहां जहरीली कच्ची शराब का गैरकानूनी धंधा पिछले कई वर्षों से कुटीर उद्योग के रूप में पनप रहा है। सूत्रों का कहना है कि जरायम कारोबारियों की पुलिस से सांठगांठ है। जानकार बताते हैं कि उत्तफ गांवों से प्रतिदिन हजारों लीटर जहरीली कच्ची शराब महफूज अîóों को खपत की जाती है। आबकारी कर्मी कभी उपरोत्तफ गांव की ओर झांकते तक नहीं ऐसे में एसएसपी द्वारा नशे के खिलाफ चलाया अभियान किस हद तक सफल है स्वतः अंदाजा लगाया जा सकता है।