कोविड-19 खिलाफ लड़ाई जीतने की अधिकारियों,कर्मचारियो दिलाई शपथ

0

रूद्रपुर। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत अधिकारियों/कर्मचारियो को प्रतिज्ञा/शपथ दिलाई। उन्होंने कोविड-19 से बचाव हेतु कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरों से 02 गज की दूरी बनाकर रखने, नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने, कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने एवं मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने की भी शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोराना से बचाव के लिए जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देना होगा। त्योहारों एवं शीतकाल का समय शुरू होने वाला है। इसके दृष्टिगत मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता से सबंधित नियमों के पालन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है। सर्दी के समय में कोविड से बचाव के लिए और सतर्कता की जरूरत है। उन्होने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का पालन करना जरूरी है। उन्होने कहा कि जब तक जनपद में कोविड-19 पूर्ण रूप से समाप्त नहीं होता, तब तक जन जागरूकता अभियान निरन्तर चलाया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एनएस नबियाल, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित कलक्टेªट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।वहीं नगर निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेयर रामपाल सिंह ने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और हाथों को साफ रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान मेयर रामपाल ने कहा कि कोरोना का कहर अभी जारी है। इसलिए कोरोना से लड़ाई जारी रखनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से खुद का बचाव करने के साथ ही अपने परिवार और आस पास के लोगों का भी बचाव करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का प्रयोग करके ही हम कोरोना से बचाव कर सकते हैं। मेयर ने कहा कि इन दिनों मास्क और सोशल डिस्टेसिंग को लेकर लोग लापरवाह होते जा रहे हैं, यह लापरवाही अपने साथ साथ दूसरों के लिए भी भारी पड़ सकती है। मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना के खिलाफ जंग को मजबूती से लड़ रहा है, कोरोना के खिलाफ रणनीति के तहत सरकार ने अब तक जो जंग लड़ी है उसके सार्थक परिणाम आये हैं। हमें आगे भी सतर्कता बरतनी होगी तभी हम कोरोना को हरा पायेंगे। मेयर ने सभी से सामाजिक दूरी और मास्क को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम स्तर से कोरोना से बचाव के लिए जो भी प्रयास संभव है वह किये जा रहे हैं। शहरवासियों को खुद भी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना होगा। इस अवसर पर इस अवसर पर नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त सरताज मनहास, दीपक गोस्वामी, वित्त अधिकारी बच्ची राम आर्य, महेश पाठक, कपूर सिंह, गजजेन्द्र पाल, खालिद अनवर आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.