चोरी की सात बाइकों सहित दो नाबालिग दबोचे
नानकमत्ता। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो चोरों को गिरफ्रतार कर उनके पास से सात बाईकें बरामद की है। गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर है। जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष कमलेश के नेतृत्व में पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान दो युवक बाइक सवार पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक को रोककर पूछताछ करनी चाही तो दोनों युवक घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछने पर दोनों आरोपियों ने बाइक चोरी की बात कबूली। नाबालिग आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सात बाइकें चीकाघाट पुल से बरामद की। थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने बताया कि दोनों नाबालिग सभी चोरी की गई बाइकों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। बाईक चोर का मुख्य सरगना ग्राम केलाखेड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है। सुरेंद्र सिंह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उस पर खटीमा थाने में वाहन चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। उसके खिलाफ काशीपुर बाजपुर में भी मुकदमा दर्ज हैं। दोनों नाबालिक नशे के आदी हंै। दोनों नशे का सेवन करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। दोनों नाबालिगों को मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह को बाइक बेचने के लिए 2000 रूपये देता था। मुख्य आरोपी का ससुराल खैरा देवकली में है। वह 3-4 महीने अपने ससुराल में रह चुका है। नाबालिग बाइक बेच कर सुरेंद्र के अकाउंट में पैसे डालते थे। दोनों नाबालिग 2019 से मुख्य सरगना के संपर्क में आए थे। आरोपियों ने चोरी बाईक नानकमत्ता से एक खटीमा से एक गदरपुर से दो और बाजपुर से तीन बाइक चोरी की गई है। पुलिस ने बताया कि नानकमत्ता से वार्ड 6 ममता रस्तोगी पत्नी राकेश रस्तोगी के घर के बाहर से चुराई थी। खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð, एसआई अबनीश कुमार, कस्बा इंचार्ज एसआई दीपक कौशिक, कांस्टेबल मोहित वर्मा, रोहित चैधरी, नवनीत कुमार, कुमार लोकेश तिवारी आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।