खड़़े ट्रक से भिड़ा डम्पर,दो युवकों मौत

डम्पर की टक्कर से साईकिल सवार की मौत

0

काशीपुर। पैंगा पुलिस चैकी के समीप सीज खड़े ट्रक से देर रात अनियंत्रित डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में आकर डंपर चालक व हैल्पर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के वत्तफ दोनों खनन की खेप लेकर रामनगर से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। हृदय विदारक घटना को लेकर मृतक परिवारों में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक महुआखेड़ा गंज निवासी शाहरुख खान ;21 वर्षद्ध पुत्र मोहम्मद आसिम पेशे से ड्राइवर था। पता चला है कि गुरुवार की देर रात लग भग 12ः30 बजे वह धौलपुरी बभनिया भगतपुर मुरादाबाद निवासी हैल्पर मो नवाईस ;20 वर्षद्ध पुत्र शब्बीर हुसैन के साथ 16 टायरा डंपर ;हाईवाद्ध संख्या यूपी 21 सी एन/7822 में रामनगर से खनन लोड कर मुरादाबाद चंदौसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्रतार डंपर अलीगंज रोड पर पैगा पुलिस चैकी के ठीक सामने सड़क किनारे खड़े सीज ट्रक संख्या यूपी 92 टी/6984 से जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि तेज धमाके के साथ वाहनों के परखच्चे उड़ गए और डंपर चालक तथा हैल्पर की मौके पर ही गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। उधर घटना के घटते ही मौके पर तमाशबीनों का मजमा लग गया। पुलिस के अफसरों को जैसे ही हादसे की भनक लगी वह भी मौके पर पहुंचे। मृतक शाहरुख खान के बारे में पता चला कि वह अविवाहित है। वह दो भाई एक बहन में बड़ा था। इसी तरह दुर्घटना में जान गंवाने वाला डंपर का खलासी नवाईस सात भाइयों में छठे नंबर का था। बताया गया कि पैगा पुलिस द्वारा जिस सीज ट्रक को रोड पर खड़ा किया गया था उसमें भी खनन भरा था। डंपर चालक शाहरुख खान की सगाई हो चुकी थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था तभी तो समय से पहले ही मौत ने उसे अपनी चंगुल में जकड़ लिया।
पुलिस की लापरवाही को लेकर परिजनों में रोष
काशीपुर। पैगा पुलिस चैकी के समीप देर रात दर्दनाक तरीके से घटित हादसे के बाद लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष दिखा। मृतकों के परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने सीज वाहनों को सड़क पर नहीं खड़ा किया होता तो शायद इतने बड़े हादसे को टाला जा सकता था। मृतक परिजन पुलिस की इस कार्यशैली से हाथ से रुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। एक्सीडेंट की इस मामले में पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर उजागर हुई है इसलिए वह कफन दफन के बाद कानूनी कार्यवाही करेंगे।
डम्पर की टक्कर से साईकिल सवार की मौत
रूद्रपुर। किच्छा रोड पर बेकाबू डम्पर की टक्कर से साईकिल सवार की मौत हो गयी। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आदर्श इन्द्रा बंगाली कालोनी, वार्ड नं0-35 , निवासी विरेन्द्र राय बीती शाम किसी काम से साईकिल पर भदईपुरा गया था। वापस लौटते समय दूधिया मन्दिर के सामने तेज रफ्रतार से आ रहे डम्पर संख्या यूके 06 सीबी 4030 के चालक ने साईकिल को टक्कर मार दी। जिससे साईकिल सवार विरेंद्र राय की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद चालक मौके पर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के पुत्र विश्वजीत राय की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
फैक्ट्री कर्मी की हार्ट अटैक से मौत
काशीपुर। फैक्ट्री कर्मी की देर रात हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शव परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी बालेंद्र सिंह पालीवाल ;56 वर्षद्ध यहां पिछले कुछ समय से मोहल्ला गौतम नगर में किराए पर रहकर महुआ खेड़ा गंज स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी किया करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात फैक्ट्री कर्मी कमरे में मौजूद था इसी दौरान हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पीएम हाउस भेजकर घटना की सूचना मृतक परिजनों को दी। आज पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को पुलिस द्वारा परिजनों के हवाले कर दिया गया। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिजनों में शोक की लहर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.