योगी जरूर देंगे न्याय..चौतरफा घिरी स्मृति ईरानीः महिलाओं के लिए बहुत बोलती थीं, अब बेटियों का दर्द सुनाई नहीं दे रहा!
नई दिल्ली। हाथरस मामले में स्मृति ईरानी की चुप्पी पर सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठाया जा रहा था। वहीं आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस वार्ता में कहा है कि हाथरस घटना में पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा। हांलाकि अब तक किसी भी बीजेपी के नेताओं द्वारा पीड़ित से मुलाकात नहीं किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच के बाद कार्रवाई होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की भी गई है। मोदी सरकार महिला सुरक्षा के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में योगी आदित्यनाथ जरूर न्याय करेंगे। बता दें कि हाथरस घटना की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) की टीम बनाई गई है। इस एसआईटी की ही प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर हाथरस के एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्रधिकारी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया। अब हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल होंगे। इसके साथ ही दोनों पक्षों (पीड़ित और आरोपी) और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का नार्काे टेस्ट करवाए जाने का निर्देश दिया गया है। निर्देश में कहा गया कि एसपी विक्रांत वीर को लापरवाही और शिथिल पर्यवेक्षण के लिए निलंबित किया गया है। इसके अलावा आज उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी पीड़िता के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंच गये है। इससे पहले सुरजेवाला ने हाथरस के पीड़ित परिवार का नार्काे टेस्ट कराने के यूपी सरकार के फैसले पर हमला किया था। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, हाथरस में पीड़ित दलित परिवार के नार्काे टेस्ट की ऽबर आदित्यनाथ सरकार के पागलपन का जीता जागता सबूत है, पीड़ित बेटी का न इलाज हुआ, न न्याय मिला, रात को ढाई बजे पीड़ित बेटी का शव जलाया। पिता को धमकी दी गई। मोबाइल तक छीन लिया। गांव में मीडिया नहीं जा सकता। अधर्मी योगी इस्तीफा दो। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का समाजवादी पार्टी ने भी विरोध किया है। स्मृति ईरानी शनिवार को किसान संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने वाराणसी पहुंची थीं, यहां सर्किट हाउस पर समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी को चूड़ियां देना चाहती हैं। समाजवादी पार्टी की नेता पूजा यादव ने कहा कि हम लोग आज यहां स्मृति ईरानी को चूड़ियां देने आए हैं ताकि वह यह चूड़ियां प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दें। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले स्मृति ईरानी महिलाओं के लिए बहुत बोलती थीं, अब बेटियों का दर्द उन्हें सुनाई नहीं दे रहा है। हाथरस में पीड़ित परिवार के दर्द सुनकर वह चुप क्यों हैं या सत्ता में आने के बाद अब उन्हें महिलाओं का दर्द नजर नहीं आ रहा है। हाथरस की घटना पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जोरदार वार किया है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हाथरस की घटना के बाद वे सीएम आदित्यनाथ को चूड़ियां भेंट करने कब जा रही हैं। इससे पहले स्मृति ईरानी ने शनिवार को राहुल गांधी की प्रस्तावित हाथरस यात्र पर टिप्पणी की थी। स्मृति ईरानी ने कहा था कि जनता ये समझती है कि राहुल गांधी कि हाथरस की तरफ कूच राजनीति के लिए है, इंसाफ के लिए नहीं। स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता कांग्रेस के टैक्टिस को समझती है, इसलिए जनता ने 2019 में तय किया कि बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिले। स्मृति ईरानी की इस प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर उनपर हमला किया। सुरजेवाला ने कहा, श्रीमती स्मृति ईरानी जी, सिर्फ इतना बताइए!, आदित्यनाथ को चूड़ियां भेंट करने कब जाएंगी?।