युवक की मौत पर गुस्साये लोगों ने एम्बुलेंस को घेरकर पथराव किया.हंगामा काटा
रूद्रपुर। शहर के किच्छा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों और उनके साथ आये लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। पुलिस जब एंबुलेंस में मृतक को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो गुस्साये लोगों ने एम्बुलेंस को घेरकर पथराव कर दिया। इस दौरान पुलिस के सामने ही एम्बुलसें स चालक की जमकर पिटाई कर दी गयी। पुलिस कर्मी ने बमुश्किल एम्बुलेंस चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस कर्मी के साथ भी धक्की मुक्की की। जानकारी के मुताबिक 25 सितम्बर को बहेड़ी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सिरसा फार्म निवासी दो सगे भाई 26 वर्षीय बलवीर सिंह और 18 वर्षीय हरजिंदर सिंह गंभीर रूप से घायलल हो गये थे। दोनों को रूद्रपुर के किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल लाया गया। हरजिंदर सिंह उसकी दिन मौत हो गयी थी। जबकि बलवीर सिंह का उपचार चल रहा था, पैर में फैक्चर होने के कारण बलवीर सिंह का आप्रेशन किया गया। उसकी हालत में सुधार हो रहा था लेकिन आज सुबह अचानक उसकी मौत हो गयी। हरजिंदर की मौत की सूचना पर मृतक के परिवारजन और बड़ी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गये। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि बीती शाम हरजिंदर बिल्कुल ठीक था उसने खाना भी खाया। लेकिन आज अचानक उसका बीपी बढ़ गया और उसे तेज बुखार हो गया। इसके बाद उसे इमरजेंसी में ले गये। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से हरजिंदर की मौत हुयी है। युवक की मौत शव ले जाने को लेकर काफी देर तक अस्पताल में हंगामा चलता रहा। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर रम्पुरा चैकी इंचार्ज केजी मठपाल और बगवाड़ा चैकी इंचार्ज मुकेश मिश्रा मौके पर पहुंच गये। उन्होनंे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए लोग शांत नहीं हुए। बाद में एम्बुलेंस से जब शव को पिछले दरवाजे से पोस्टमार्टम के ले जाया जा रहा था तभी लोग भड़क गये। उन्होंने एम्बुलेंस को घेर लिया और तोड़फोड़ की। गुस्साये लोगों ने एम्बुलेंस से चालक को बाहर खींचकर उसके साथ जमकर मारपीट की। एम्बुलेंस में सवार पुलिस कर्मी ने जैसे-तैसे एम्बुलेंस चालक को भीड़ की चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान पुलिस कर्मी के साथ भी नोंक झोंक हुयी। सूचना पर कोतवाल एनएन पंत भी मौके पर पहुंच गये। मामला बिगड़ते देख ट्रांजिट कैम्प और पंतनगर थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर बुला ली गयी। बाद में सीओ टैªफिक भूपेन्द्र भंडारी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों से बात कर मामले को शांत करने का प्रयास किया और पुलिस फोर्स की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। समाचार लिखने तक अस्पताल में हंगामा जारी था।