पुलिस के छूटे पसीने,जाम लगाने वालों पर दर्ज होंगे मुकदमे

0

रूद्रपुर। नैनीताल हाईवे पर घंटों तक जाम लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। कोतवाल एनएन पंत ने कहा कि डीडी
चैक पर घंटों तक चक्का जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। कोतवाल ने कहा कि पूरे प्रदर्शन और चक्का जाम की पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई
है। उसी के आधार पर प्रदर्शन कारियों को नामजद किया जायेगा। जिले भर के किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आज गल्ला मण्डी, इंदिरा चैक और डीडी चैक पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। टैªक्टरों के साथ किसानों के जोरदार प्रदर्शन से पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। डीडी चैक पर जब किसानों ने सड़क पर टैªक्टर खड़के करके जाम लगाया तो पुलिस के पसीने छूट गये। पुलिस अधिकारियों ने कई बार समझाने के बाद भी किसान नेता टस से मस नहीं हुए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ सिटी अमित कुमार, आईपीएस सर्वेश कुमार संभाले हुए थे। इस दौरान रूद्रपुर के अलावा आस पास के थानों की पुलिस भी जिला मुख्यालय पर तैनात रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.