नैनीताल हाईवे पर हाईटेंशन लाइन गिरने से जिंदा जला युवक
हल्द्वानी । नैनीताल हाईवे पर साईकिल सवार युवक के उपर अचानक हाईटेंशन लाइन गिरने से उसकी मौके पर ही जल के मृत्यु हो गई। जब तक कोई कुछ समझता तब तक युवक काल के गाल में समा गया। मृतक एक नर्सिंग होम में काम करता था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक दमुवाढूंगा खाम जवाहर ज्योति हल्द्वानी निवासी कमल रावत नैनीताल रोड पर एसके नर्सिंग होम में कर्मचारी था। रोज की तरह वह शुक्रवार की सुबह साइकिल से डड्ढूटी के लिए निकला था। नैनीताल रोड पर बृजलाल हाॅस्पिटल के पास 1100 केवी का हाईटेंशन तार गिरने से कमल उसकी चपेट में आ गया। जिससे 31 वर्षीय कमल रावत की मौके पर मौत हो गई। घटना के दौरान स्थानीय निवासियों ने कमल रावत को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन हाईटेंशन के चलते किसी की हिम्मत भी कमल रावत के पास जाने की नहीं हुई। दूर से ही लोग उसे बचाने की कोशिश करते रहे। कई स्थानीय निवासियों का कहना है कि कमल रावत साइकिल से सड़क पर जा रहा था तभी हाईटेंशन तार कमल रावत के ऊपर गिर पड़ा। तार गिरते ही कमल रावत जमीन पर गिर पड़ा और पूरे शरीर में आग लग गई।स्थानीय तत्काल लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर हाईटेंशन तार की लाइन को बंद कराया लेकिन तब तक कमल पूरी तरह से झुलस चुका था। वही कमल के परिजनों का कहना है कि यह बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमल रावत की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का बुरा हाल है। बताया जा रहा है कमल रावत तीन भाइयों में सबसे छोटा था अभी कुछ दिन पहले उनके घर में पुत्री ने जन्म लिया है। बिजली विभाग की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी हल्द्वानी शहर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई बड़े बड़े हादसे हो चुके हैं लेकिन बिजली विभाग की आंखें अभी भी नहीं खुली है। बताया जा रहा है कि बिजली का तार कई दिनों से झूल रहा था। कई बार इसे दुरुस्त कराने के लिए विभाग के अधिकारियों से मांग भी की जा रही थी। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद से लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष है।