आजादी के 71 साल बाद कठपुलिया गावं में पहुंची बिजली
गदरपुर/गूलरभोज। आजादी के 71 साल बाद गूलरभोज डाम अंदर स्थित ग्राम कठपुलिया के लोगों को पहली बार विद्युत की जगमगाहट देऽने को मिली। दूधिया बल्ब से जगमगाती हुई रोशनी को देऽकर ग्रामीणों में उत्साह और रोमांच भर गया। गत दिवस कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के सुपुत्र एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अतुल पांडे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम कठपुलिया पहुंचे। डाम अंदर की कच्ची आदम कद झाड़ियों से घिरी हुई पगडंडियों को पार करते हुए अतुल पांडे ने ग्राम कठपुलिया में आजादी के 71 साल बाद गांव में पहुंची विद्युत की लाइन का उद्घाटन किया। ग्रामीणों द्वारा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे एवं अतुल पांडे की जय घोष करते हुए आभार व्यत्तफ़ किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठपुलिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अतुल पांडे ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे क्षेत्र की जनता के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राम कठपुलिया के ग्रामीण भी आधुनिक समाज की दिनचर्या में ऽुद को सम्मिलित करके अपने आप को आर्थिक और मानसिक रूप से सशत्तफ़ महसूस करेंगे। बताया कि ग्रामीणों को सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके लिए शिविर भी लगाया जाएगा। श्री पांडे ने कहां की कठपुलिया वासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन साबित है, जिसमें उनके सपनों को पूरा कर पाने की तमन्ना परवान चढ़ती हुई दिऽाई देगी। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अतुल पांडे ने ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना और उनके जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया। इससे पूर्व ग्राम कठपुलिया पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अतुल पांडे एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के निजी सचिव नरेश शाह, भाजपा नेता संजीव भटेजा, जयप्रकाश, चंदन सिंह, मोहन सिंह, उमेश कुमार, भूपेंद्र सिंह एवं जसवंत सिंह आदि तमाम लोग मौजूद थे।