नजूल भूमि और तीन सड़कों के मुद्दे ठुकराल ने सदन में उठाये
रूद्रपुर। विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में आज रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने नजूल भूमि के मामले को नियम 300 और तीन सड़कों की मांग को नियम 53 के अंतर्गत उठाया। विधायक ठुकराल के सभी सवाल सदन में स्वीकृत किये गये। सदन में विधायक ठुकराल ने नजूल भूमि का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिला मुख्यालय रूद्रपुर में हजारों परिवार पिछले चालीस वर्षों से नजूल भूमि पर निवास कर रहे हैं। उत्तराखण्ड सरकार की नजूल नीति को हाईकोर्ट द्वारा खारिज करने के उपरांत सरकार ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल की तो नजूल भूमि पर निवास कर रहे नागरिकों कोसुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। परंतु सरकार की नजूल नीति खारिज होने से नजूल नीति अस्तित्व में नहीं है इससे हजारों लोग नजूल भूमि पर मालिकाना हक से वंचित है। विधायक ठुकराल ने कहा कि नजूल भूमि को लेकर पूर्व में सरकार की ओर से दाखिल एसएलपी के साथ ही इससे संदर्भित एक प्रार्थना पत्र इस आशय से दाखिल किया जाये कि सरकार को पुनः नजूल नीति बनाये जाने का सुप्रीम कोर्ट से अधिकार मिल सके। ताकि असहायों व निर्धनों को उनके स्वामित्व में उनकी भूमि को फ्रीहोल्ड किया जा सके और हमारी सरकार का वादा भी पूर्ण हो सके। विधायक ठुकराल ने सदन में यह सुझाव भी रखा कि भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में मलिन बस्तियों मे ंअवैध रूप से रह रहे कब्जाधारकों को उनके स्वामित्व में मालिकाना हक देकर नियमित करने के संदर्भ में भी व्यापक योजना बनाकर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी नजूल भूमि पर वर्षों से रह रहे नागरिकों को अध्यादेश लाकर उन्हें मालिकाना हक प्रदान कर सकते हैं। विधायक ठुकराल ने लोक महत्व के इस प्रश्न पर सरकार से शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की। इसके अलावा सदन में ठुकराल ने रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण और चैड़ीकरण की मांग पुनः दोहराते हुए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक से अग्रसेन चैक होते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय चैक तक काशीपुर बाईपास मार्ग का चैड़ीकरण जनहित में शीघ्र कराए जाने की मांग की। विधायक ने कहा कि इस मार्ग पर रोजाना घंटों जाम लगा रहता है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मार्ग का चैड़ीकरण होने से आम जनता को राहत मिलेगी। इसके अलावा विधायक ने शिवनगर से ट्रांजिट कैम्प को जाने वाले 2.2 किमी लम्बे मुख्य मार्ग के अधूरे निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा इस सड़क को ट्रांजिट कैम्प से सिडकुल ढाल तक 650 मीटर बनाया जा रहा है। अब 550 मीटर सड़क झील के सामने से शिवनगर तक का शासनादेश स्वीकृत होना आवश्यक है। इसके अलावा विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री से ग्राम महतोष संजयनगर से ग्राम नवागंज श्री गुरूद्वारा साहिब व शहीद बलजीत सिंह की मूर्ति तक चार किमी सड़क का निर्माण भी जल्द कराए जाने की मांग की। विधायक ने बताया कि इन तीनों मार्गों की घोषणा मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक निर्माण नहीं होने जनता में असंतोष है। तीनों सड़कों की दयनीय हालत को देखते हुए जनहित में इस पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।