हरीश धामी की दरखास्त..मेरे क्षेत्र में त्रासदी आयी है,मोबाइल से क्यों नहीं जुड़ने दिया जा रहा है?

0

विधानसभा में सीएम और मंत्रियों को प्रवेश,वर्चुअली जुड़ेंगे पहाड़ के विधायक
देहरादून( उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। विधानसभा के एक दिवसीय मानसून सत्र से पहली बार वीडियो कान्फ्रेस के जरिये विधायक अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे। कोरोना महामारी के बीच बुधवार को एक दिवसीय मानसून सत्र में सुरक्षा मानकों के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के लिये विधानसभा में प्रवेश पर सावधानी बरती जा रही है जबकि विधायकों को भी सिर्फ वर्चुअली प्रतिभाग करने का आग्रह किया जा रहा है। इधर सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी के कांग्रेस विधायक हरीश धामी कोरोना संक्रमित होने के बाद वह आईसोशन में है इसके बावजूद उन्होंने सीएम से सत्र में मोबाईल से जुड़ने की अनुमति देने की मांग की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री धामी ने लिखा है कि कोरोना समय पर यह सरकार विधानसभा सत्र के नाम पर धन खर्च कर रही है अगर सत्र का आयोजन कर ही रही है तो हमें मोबाइल के द्वारा क्यों नहीं भाग लेने दिया जा रहा हैं ? सरकार अपने नैतिकता से भटक रही है मैं भी किसी ना किसी माध्यम से विधानसभा सत्र में प्रतिभाग लेना चाहता हूँ क्यों की मेरे क्षेत्र में इतनी बड़ी त्रासदी आयी हुई हैं जिसका अभी तक कोई समाधान सरकार से नही हुआ हैं और लोग पुनर्वास के लिए आज भी तरस रहे हैं । आपदा के बाद की स्तिथी जस की तस बनी हुई हैं । मैं करोना पाॅजिटिव जरूर हुआ हु लेकिन मेरा पुरा ध्यान अपने क्षेत्र के लोगों के दुख दर्द को विधानसभा सत्र में रखना है और मैंने नियम 58 के तहत लगाने के लिए भी बोला है लेकिन मूझे विधानसभा सत्र के कार्यवाही में मोबाइल के माध्यम से जुड़ने का भी मौका नहीं दिया जा रहा है तो यह कैसा सत्र का आयोजन किया जा रहा है? मेरी माननीय मुख्यमंत्री जी से दरखास्त हैं कि कृपया मेरी बातों को संज्ञान में लिया जाय और जल्द से जल्द ऐसी व्यवस्था कि मैं भी सत्र में प्रतिभाग कर सकूँ । बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिये विधानसभा अध्यक्ष की दिशा निर्देशो के अनुसार अधिकांश विधायकों ने वर्चुअल आधार पर सत्र की कार्यवाही से जुड़ने के लिए विधानसभा को सहमति दे दी है। सत्र के दिन केवल मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वाहनों को विस परिसर में प्रवेश मिल पाएगा। विधायकों के वाहन परिसर से बाहर पार्क होंगे और उनके साथ कोई भी सहकर्मी भी नहीं होगा। संबंधित विधायक जिला मुख्यालयों में एनआइसी के माध्यम से सत्र की कार्यवाही से जुड़ेंगे। हांलाकि सत्तापक्ष और विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक सीमीत संख्या में विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के निर्देशों के बाद रेसकोर्स स्थित विधायक आवास में विधायकों के सैंपल लिए जा रहे हैं। एक ओर जहां, विधायक आवासमें विधायकों के सैंपल लिए गए। विधानसभा में मौजूदा सदस्यों की सख्या 70 में से 57 भाजपा तो 11 कांग्रेस के विधायक है। जबकि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल,नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश समेत एक दर्जन से अधिक विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके है। इसके साथ ही कोविड की गाईडलाइन के अनुसार सत्र की व्यवस्था को अंतिम रूप देने में विधानसभा जुटी हुई है। सत्र से विधायकों को वर्चुअली जोड़ने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी समेत दूसरी चुनौतियां भी हैं। इसे देखते हुए विधानसभा में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। वहां से वर्चुअली सत्र से जुड़े विधायकों को विभिन्न सूचनाएं, नियमों आदि के बारे में वाट्सएप से जानकारियां दी जाएंगी। यदि कहीं कोई तकनीकी अड़चन आती है तो इसके बारे में भी कंट्रोल रूम से जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानकों के मद्देनजर ऐसे अन्य कई कदम उठाए गए हैं। बावजूद इसके मानसून सत्र के दौरान वर्चुअल व्यवस्था के लिए बेहतर कनेक्टिविटी समेत अन्य चुनौतियां भी कम नहीं होंगी। विधानसभा के सभामंडप में विधायकों ;70 निर्वाचित और एक मनोनीतद्ध बैठने की जगह सीमित है, लेकिन इस बार सुरक्षित शारीरिक दूरी के लिहाज से बैठने की व्यवस्था करने के लिए सभामंडप को विस्तार दिया गया है। पत्रकार, दर्शक और अधिकारी दीर्घा तक इसे बढ़ाया गया है। साथ ही कक्ष संख्या 107 को वर्चुअल आधार पर जोड़कर इसे भी सभामंडप का हिस्सा बनाया गया है। अधिकारियों की संख्या भी सीमित रखी गई है। उनके बैठने की व्यवस्था कक्ष संख्या 120 में की गई है, जहां से वे वर्चुअली सदन में मौजूद रहेंगे। सभामंडप में तीन-चार अधिकारी ही बैठेंगे। सत्र के दौरान सुरक्षित शारीरिक दूरी के साथ ही सैनिटाइजेशन पर विशेष फोकस होगा। विधायकों और अधिकारियों को दिए जाने वाले प्रपत्रों को सैनिटाइज करने के लिए पेपर सैनिटाइजर मशीन का प्रयोग किया जाएगा। मुख्य द्वार, लाॅबी और सभामंडप के द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। इसी दौरान विधायकों को मास्क, ग्लब्स भी मुहैया कराए जाएंगे। वर्चुअली जुड़ने के लिए विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, बिशन सिंह चुफाल, चंदन रामदास, नवीन चंद्र दुम्का, संजीव आर्य, भरत चैधरी, राजकुमार, गणेश जोशी, )तु खंडूड़ी भूषण, दिलीप रावत, महेश नेगी, पुष्कर धामी, चंद्रा पंत, हरभजन सिंह चीमा व मनोनीत विधायक जार्ज आइवन ग्रेगरी मैन ने अब तक सत्र से वर्चुअल आधार पर जुडने की सहमति दी है। विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने इसकी पुष्टि की। गौरतलब है कि विधानसभा की ओर से कोरोना संकट के मद्देनजर विधायकों से वर्चुअल आधार पर सत्र से जुडने का आग्रह भी किया गया है। माना जा रहा कि मंगलवार तक कुछ और विधायक भी इसके लिए अपनी सहमति दे सकते हैं। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने बताया कि सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा। विधायकों के प्रश्नों का लिखित में जवाब उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि सत्र के लिए विधायकों ने एक हजार से ज्यादा प्रश्न लगाए हैं। सत्र के दौरान लगभग 20 विधेयक पेश किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.