लेखपाल समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

0

काशीपुर। लाखों की जमीन हड़पने को लेकर फर्जी मोहरोें के द्वारा जाली दस्तावेज तैयार करने के एक मामले में आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर लेखपाल समेत चार लोगों के विरू( धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस को तहरीर देकर ग्राम परमानंदपुर व हाल मौहल्ला पक्काकोट बड़े गुरूद्वारे के पास निवासी देवेन्द्र कुमार पुत्र मानपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 की 3 अक्टूबर को ग्राम सीवान पोस्ट बरडिहा थाना रोनापार तहसील सांगड़ी जिला आजमगढ़ उप्र निवासी व्रजभान, अवधमान, रामकुंवर यादव पुत्रगण स्व- हरिलाल यादव व काशीपुर तहसील में पदस्त लेखपाल पूरन सिंह नवियाल ने आपस में एक राय होकर वादी की जमीन हड़पने के उद्देश्य से फर्जी दस्तावेज तैयार कर व फर्जी मोहरों का प्रयोग कर भूमि को अपने नाम करने का सनसनीखेज प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच के उपरांत लेखपाल समेत सभी चारों आरापियों के विरू( धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले की विवेचना एसआई मनोज देव सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को जल्द ही गिरÚतार कर उन्हें सलाखों के पीछे किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.