राज्य मंत्री धन सिंह रावत, उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा और  खटीमा से विधायक पुष्कर धामी कोरोना पाॅजिटिव

0

आईएमए में कोरोना की दस्तक, 110 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव
देहरादून । उत्तराखंड मानसूत्र सत्र कोरोना का साया पड़ गया है। जी हां उत्तराखंड के तीन और विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमे राज्य मंत्री धन सिंह रावत, उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा और  खटीमा से विधायक पुष्कर धामी शामिल हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्द्येश और हरीश धामी कोरोना पॉजिटिव पाए गए  वहीं अब सदन में काजी निज़ामुद्दीन नेता विपक्ष की ज़िम्मेदारी सम्भालेंगे। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।  उत्तराखंड में कोरोना ने हर ओर पैर पसार दिया है। कोरोना से अब सैन्य अकादमी भी अछूती नहीं रही। खबर है कि देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी में 110 की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है जिसमे अधिकारी से लेकर जवान और जेंटलमैन कैडेट शामिल हैं। हालांकि अभी इसकी अकादमी की ओर से किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसी जानकारी मिली है। बता दें कि बीते कई दिनों से उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट हो रहा है जिसमे सबसे ज्यादा मामले देहरादून, उधमसिंह नगर और नैनीताल-हरिद्वार से सामने आ रहे हैं। पहले आम जनता कोरोना की चपेट में आ रही थी क्योंकि उनके पास इतनी सुख-सुविधा नहीं थी लेकिन अब दिग्गज सफेदपोश नेताओं से लेकर सैन्य अधिकारी-जवान भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।बता दें कि सैन्य अकादमी की ओर से किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अकादमी में तैनात कुछ अधिकारियों, जवानों और कैडेट्स की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। अकादमी के सेक्शन अस्पताल से ही 217 अधिकारियों, जवानों व कैडेटों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से आधे से ज्यादा सैंपलों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।जानकारी दी गई है कि इन कोरोना पाॅजिटिवों में कुछ ऐसे जवान शामिल हैं जो छुट्टðी काटकर डड्ढूटी लौटे या अन्य जगह से ट्रेनिंग करके लौटे हैं। सभी को आईसोलेट किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.