हरिद्वार में अस्थाई जेल से आठ कैदी फरार
हरिद्वार। कोविड-19 गाइडलाइन के मद्देनजर कोर्ट से जेल भेजे जाने वाले कैदियों को करीब एक सप्ताह अस्थाई जेल में रखा जाता है। हरिद्वार जिला मुख्यालय रोशनाबाद में स्थित भिक्षुक गृह को अस्थाई जेल बनाया गया है। आज सुबह अस्थाई जेल से आठ कैदी फरार हो गए। कई घंटे तक तो आसपास ही कैदियों की तलाश होती रही।कैदियों की तलाश में पुलिस चप्पे-चप्पे पर चेकिंग कर रही है। इसके चलते जिलेभर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। खास तौर पर जनपद की सीमाओं पर चैकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अस्थाई जेल से फरार आठ कैदियों की तलाश चल रही है।फरार कैदियों में ज्वालापुर के प्राॅपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्रतार हुए पांच आरोपित भी शामिल हैं। बाकी आरोपित बाइक चोरी जैसे मामलों में गिरफ्रतार किए गए थे। एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल ने बताया कि अस्थाई जेल में कुल 71 कैदी बंद है। आज सुबह नाश्ता करने के बाद अलग-अलग बैरकों से खिड़की तोड़कर पीछे के रास्ते कुल आठ कैदी फरार हो गए। अलग- अलग पुलिस टीमों को कैदियों के घरों पर भी रवाना कर दिया गया है। फरार कैदियों में रंगदारी मामले में गिरफ्रतार हुए शुभम पंवार निवासी गांव बहादुरपुर थाना सेलाकुई देहरादून, रजत निवासी गौरा देवी बस्ती खड़खड़ी और निशु उर्फ बिजली पुत्र देवेंद्र निवासी रामगढ़ खड़खड़ी हरिद्वार, निशांत वर्मा उर्फ सुनार निवासी सैनिक काॅलोनी व सागर चैहान निवासी चाव मंडी रुड़की और मोबाइल छीनने के आरोपित वाजिद निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर, बाइक चोरी में पकड़े गए विपुल निवासी मंगलौर व बिट्टðू निवासी सहारनपुर शामिल हैं।