एक किलो चरस के साथ दो तस्कर दबोचे
चंपावत से जंगल के रास्ते चरस लाकर ग्रामीण क्षेत्रों में करते थे सप्लाई
नानकमत्ता । नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया। सूचना पर पुलिस ने बाऊली साहिब के समीप चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को बाइकों पर संदिग्ध अवस्था में दो युवक आते दिखाई दिये और पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक पर सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास एक किलो चरस बरामद की। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक, स्प्लेंडर प्लस यूके 06 एवी 9908 बाइक को सीज कर दिया। दोनों आरोपी अलग-अलग मोटरसाइकिल पर थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्टð ने बताया कि दोनों आरोपी चरस जंगल के रास्ते होते हुए जनपद चंपावत से बिक्री हेतु 30000 से खरीद कर नानकमत्ता क्षेत्र में 80000 प्रति किलो के हिसाब से बेचने की बात कबूली। पकड़े आरोपी ने अपना नाम ग्राम बिचुवा निवासी 21 वर्षीय कुलविंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह, 20 वर्षीय जसवीर सिंह पुत्र अमरीक सिंह बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करें कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 1500 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्टð ने कहा है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð, एसआई अवनीश कुमार, काॅन्स्टेबल नवनीत कुमार, किशोर कुमार, रोहित कुमार, प्रकाश आर्य, हेम चंद्र फुलार, एसओजी नासिर हुसैन, उमेश राज, आदि मौजूद थे।