अनंतनाग, 22 जून। जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान लागू किए गए सीजफायर के खत्म होते ही ऑपरेशन ऑलआउट फिर से शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इलाके में कई घंटे चली मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए। इस एनकाउंटर के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान आशिक हुसैन भी शहीद हो गए। इसके अलावा एक नागरिक की भी मौत हुई है, अभी नागरिक की पहचान की जा रही है। सुरक्षाबलों को देर रात ही आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें घेर लिया गया था। एनकाउंटर के बाद कश्मीर के कई जिलों में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। जिस जगह पर ये एनकाउंटर हुआ वहां पर काफी स्थानीय नागरिक एकत्रित हो गए थे। इसके अलावा पुलवामा में भी स्कूली छात्रें ने सीआरपीएफ और पुलिस पर पथराव किया। अनंतनाग जिले श्रीगुफवारा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया। इनमें पुलवामा का माजिद,श्रीनगर का दाऊद और भिजबिहारा का आदिल भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मारा गया माजिद हिज्बुल आतंकी समीर टाइगर का करीबी था। गौरतलब है कि समीर टाइगर 2016 में हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। समीर पुलवामा का रहने वाला है और हिज्बुल के कई हमलों में शामिल हो चुका है। बुरहान वानी के बाद समीर को कश्मीर के पोस्टर ब्वॉय के रूप में पेश किया गया है। समीर ने आतंकी वसीम के जनाजे में शामिल होकर फायरिंग भी की थी। आपको बता दें कि 17 जून को सीजफायर खत्म होने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद से ही राज्य में सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया था। सीजफायर खत्म होने के बाद सेना का ये दूसरा बड़ा ऑपरेशन था। इससे पहले बीते गुरुवार को भी सेना ने पुलवामा के त्रल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। जिसमें एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ था। बताया गया था कि आतंकी आकिब हीनास के घर में छुपे हुए थे। आकिब को कुछ साल पहले ही एनकाउंटर में मार दिया गया था। गौरतलब है कि 28 जून से अमरनाथ यात्र शुरू होने वाली है ऐसे में सुरक्षाबल पूरे राज्य में अलर्ट पर हैं। अमरनाथ यात्र से पहले ही खुफिया रिपोर्ट मिली है कि आतंकी अमरनाथ यात्र रूट पर फिदाईन हमला कर सकते हैं। आतंकियों की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए श्रीनगर में एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए गए हैं। ये कमांडो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा भी इन कमांडो के जिम्मे ही है। खुफिया रिपोर्ट के बाद श्रीनगर में तैनात किए गए एनएसजी कमांडो को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की खास ट्रेनिंग दी गई है। छैळ की टीम में दूर से मार करने वाले स्नाइपर के अलावा क्लोज कॉम्बैट टीम के जवान भी शामिल हैं। ये सभी जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.