मदरसे की भूमि पर कब्जे की कोशिश,दो पक्षों में चले लाठी डण्डे और पत्थर, सात लोग हिरासत में

0

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के मोहल्ला जसपुर खुर्द में पिता पुत्रों ने रात्रि के तीसरे प्रहर मदरसा मुजाहिद उल उलूम की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया। मोहल्ले वासियों ने जब इसका विरोध किया तो मामला तूल पकड़ गया और दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते पत्थरबाजी व लाठी डंडे चल पड़े। तड़के घटित घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर उसने दोनों पक्षों के 7 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद शांति भंग के आरोप में उनका चालान कर दिया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा 145 के तहत विविदित भूमि कुर्क करने की रिपोर्ट भी संयुक्त मजिस्ट्रेट को भेजी जा रही है। जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र के मोहल्ला जसपुर खुर्द इलाके में मदरसा मुजाहिद उल उलूम की भूमि है। पता चला है कि रात्रि उपरोक्त मोहल्ला निवासी जाहिद तथा उसके दो पुत्रों शहनवाज व एक अन्य ने आपस में हमसाज होकर मदरसे की भूमि पर आज तड़के 3 बजे बलपूर्वक कब्जे का प्रयास किया। काॅलोनी वासियों को जब इसका पता चला तो वह मौके पर जमा हो गए और इसका विरोध करने लगे इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच चल रही गर्मागर्म बहस मारपीट में बदल गई इस बीच देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी के साथ ही लाठी-डंडे चलने लगे। पुलिस को जब इसका पता चला तो उसने मौके पर पहुंचकर एक पक्ष के तीन जाहिद तथा उसके दो पुत्र शहनवाज व एक अन्य तथा दूसरे पक्ष के शमीम पुत्र बाबू, काले अली, नूरा व् खुर्शीद निवासी उपरोक्त को हिरासत में लेकर जरूरी पूछताछ के बाद सभी सातों आरोपियों का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया। इसके साथ ही ही विवादित भूमि पर भविष्य में किसी प्रकार का कोई फसाद ना हो पुलिस ने 145 के तहत कुर्की की रिपोर्ट बनाकर उसे संयुक्त मजिस्ट्रेट को भेज दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.