रूद्रपुर में खुला तेग ओवरसीज एजुकेशन लिंक का कार्यालय

0

विदेश में एमबीबीएस करना अब होगा आसान
रूद्रपुर। तेग ओवरसीज एजुकेशन लिंक के ब्रांच कार्यालय का आज आवास विकास गुरूद्वारा के पास समाजसेवी स0 सुरमुख सिंह विर्क और स0 करनैल सिंह बठला ने फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। स. सुरमुख सिंह विर्क ने कहा कि टैग ओवरसीज एजुकेशन लिंक युवाओं को विदेशों में शिक्षा ग्रहण कराने में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान एमडी हरमन सिंह और फाउंडर धीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा युवाओं को एमबीबीएस व नीट सम्बंधित मुफ्त काउंसलिंग दी जाएगी। संस्था 100 प्र्रतिशत एडमिशन की गारंटी देती है। सारी फीस एमबीबीएस एडमिशन होने के बाद ही जमा कराई जायेगी। जो बच्चे भारत में फीस के कारण वचिंत रह जाते हैं वो इसका लभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विदेश में एमबीबीएस की 6 साल की फीस 12 लाख रूपये हैं। विदेश में जिन विश्व विद्यालयों में एडमिशन कराया जायेगा वो सारे एमसीई और डब्ल्यूएचओ से मान्यता प्राप्त हैं तथा इनके द्वारा दी जाने वाली डिग्री भारत सहित अन्य सभी देशों में मान्य होगी। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में संस्था का कार्यालय खुलने से क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान स. जसवीर सिंह बठला, धीरज कुमार, हरमन सिंह, सिमरजीत सिंह, अमित सिंह, ओमप्रकाश, पंकज कुमार, रूप सिंह विर्क, चैधरी हरेंद्र सिंह, इंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.