काशीपुर में 27 और कोरोना पाॅजिटिव मिले,गदरपुर में 4 महिलाओं सहित 14 निकले कोरोना पाॅजिटिव
काशीपुर। कोरोना की रफ्तार यहां थमने का नाम नहीं ले रही है। 8 व 14 सितंबर को लिये गये सैंपल की रिपोर्ट कल यानि 17 सितंबर को आई है। जिसमें 8 तारीख में 19 तथा 14 तारीख वाले सैंपलों में 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। चामुंडा विहार में 20 वर्षीय युवक, गिरिताल में 51 साल का पुरुष, 45 साल की महिला तथा 18 साल का युवक, पशुपति लेमिनेटर्स में 30 साल का युवक, कुंडेश्वरी में 53 साल की महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। महुआ खेड़ागंज में 4 साल की बच्ची 45, 65 साल के पुरुष, 32 साल की महिला, विजय नगर में 30 साल का पुरुष, 26 साल की महिला व 11 साल का बच्चा, साई धाम कालोनी में 38 साल की महिला, 18 साल की युवती, लक्ष्मीपुर पट्टðी में 35 साल का पुरुष, 60 साल की महिला, चामुंडा विहार में 52 साल का पुरुष तथा 80 साल की वृ(ा की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। ग्राम दोहरी वकील में 32 साल का पुरुष, 10 साल की बच्ची, एलडी भट्टð सरकारी अस्पताल में 32 साल की महिला, गिरिताल में 46 साल की महिला, 20 साल का युवक, कटरामालियान में 25 साल का युवक, बडीधाम कालोनी में 55 साल का पुरुष तथा आवास विकास में 56 साल की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
गदरपुर में 4 महिलाओं सहित 14 निकले कोरोना पाॅजिटिव
गदरपुर। ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर में 4 महिलाओं सहित 10 पुरुषों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीती 10 सितम्बर को ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर के ग्राम महावीरनगर एवं आदर्शनगर में कोरोना वायरस की रोकथाम के उददेश्य से ग्रामीणों के सैम्पल लिये गये थे। बीते गुरूवार को सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आने पर ग्राम महावीरनगर निवासी एक 58 व 55 वर्षीय व्यक्ति, एक 36, 25 एवं 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं, ग्राम आदर्शनगर निवासी एक 52, 49 व 40 वर्षीय व्यक्ति के अलावा एक 21 वर्षीय युवक तथा एक 62, 50 व 46 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। उधर, ग्राम कृष्णानगर भाखड़ा कालोनी में एक 40 वर्षीय महिला व एक 13 वर्षीय किशोर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग, एलआईयू उप यूनिट गदरपुर के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
समय पर दवा एवं उपचार से सम्बंधित जानकारियां मिलने का अभाव
गदरपुर। होम क्वारंटीन किये गये कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को समय पर दवा एवं उपचार से सम्बंधित जानकारियां नहीं मिल पा रही हैं। ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर में बीती 5 सितम्बर को ग्राम चमनगंज में एक युवक एवं दौलत गंज में एक महिला के अलावा ग्राम सुखशांतिनगर में एक किशोर एवं दो महिलाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण पाये गये थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों को उनके घर पर ही होम क्वारंटीन की सुविधा दी गई थी। होम क्वांरटीन किये जाने के एक सप्ताह बाद भी किसी मरीज को न तो कोई दवा ही दी गई और न ही उनको किसी प्रकार के उपचार से सम्बंधित जानकारियां दी उपलब्ध कराई गई हैं। आलम यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार के कई लोगों ने अपनी जांच भी नहीं कराई है। कुछ मरीजों के परिजनों ने अपनी जांच कराई थी जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के वाबजूद उनको लोगों की चुभती हुई नजरों का सामना करना पड रहा है।