581.04 लाख की लागत से शीघ्र होगा काशीपुर बाइपास का निर्माणः ठुकराल
रूद्रपुर ।विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से फोन पर हुई वार्ता में रुद्रपुर में बनने वाले बड़े मार्गों एवं अन्य बड़ी योजनाओं पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई 2017 जून में की गई घोषणा संख्या 203 के अनुसार रुद्रपुर काशीपुर बाइपास श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक से पं दीनदयाल उपाध्याय चैक तक के 1.28 किलोमीटर के मार्ग के प्रथम चरण सहित चैड़ीकरण जिसकी लागत 581.04 लाख है। कल देहरादून में होने वाली बैठक में इस उपरोक्त मार्ग को स्वीकृत किये जाने एवं शीघ्र ही कार्य को आरम्भ किये जाने पर बात हुई। विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि मुख्यमंत्री से हुई वार्ता एवं कल राज्य योजना स्तरीय एसीएसपी एवं टीएसपी के अंतर्गत होने वाली बैठक में जो कि सचिव लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में है जिसमें काशीपुर बाइपास को बनाये जाने की स्वीकृति मिलने के बाद प्रथम चरण का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ हो जाएगा और मार्ग चैड़ीकरण से रुद्रपुर में जाम संबंधित समस्या का हल हो जाएगा जिससे कि व्यापारियों , राहगीरों , ग्राहकों सहित लाखों लोगों को लाभ प्राप्त होगा।