फीस माफी की मांग को लेकर टंकी में चढ़ गए पार्षद,नेता प्रतिपक्ष ने समझाया
हल्द्वानी। फीस माफी की मांग को लेकर चल रहे अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आंदोलन अब प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुका है। पिछले एक सप्ताह में तीन लोगों को जबरन आमरण अनशन से उठा चुकी पुलिस के सामने मंगलवार को नई मुसीबत खड़ी हो गयी। धरने के संयोजक रोहित कुमार तिकोनिया स्थित जल संस्थान की ओवरहेड टंकी में चढ़ गए। टंकी से कूद जाने की धमकी देने पर अड़े रोहित कुमार को समझाने के लिए पुलिस के अलावा नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश तक मौके पर पहुँच गयी। बाद में एक छात्रनेता ने बमुश्किल उसे काबू में किया। उसे बचाने टंकी पर चढ़े अन्य लोगों पर मधुमक्खी ने हमला भी किया। प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की फीस माफी की मांग को लेकर बु( पार्क में चल रहे धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए धरनास्थल पहुंचने वाली थी। लेकिन इसी बीच संयोजक पार्षद रोहित कुमार के जल संस्थान की ओवरहेड टंकी पर चढ़ जाने से अफरा तफरी मच गई। लोग मौके की ओर दौड़े। इसकी भनक लगते ही पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। टंकी पर चढ़े रोहित कुमार ने मांग न माने जाने पर टंकी से कूद जाने की धमकी दे दी जिससे वहां मौजूद लोगों के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर पहुंची नेता प्रतिपक्ष ने भी रोहित को मनाने की कोशिश की। इसी बीच एक छात्र नेता योगेंद्र बिष्ट ने टंकी पर चढ़कर रोहित को पकड़ लिया। इसके बाद जैसे ही टंकी पर अन्य लोग चढ़े, पास के पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते की मधुमखियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। लोग जान बचाकर टंकी से नीचे उतरने लगे। यहां नरेंद्रजीत सिंह रोडू, रईस अहमद, तौफीक अहमद, मुकुल बल्यूटिया, राजेंद्र जीना, भोटिया पड़ाव चैकी प्रभारी पीएस नगरकोटी, जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे। वहीं मामला शांत होने के बाद आंदोलनकारियों को नेता प्रतिपक्ष ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। आश्वासन दिया कि वे उनकी बात को विधानसभा सत्र में मजबूती के साथ रखेंगी। इसके बाद उन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिनपर मधुमक्खी के झुंड ने हमला किया था।